BHILAI NEWS. सावन मास के पावन अवसर पर श्री झूलेलाल धाम माता मंदिर, वैशाली नगर, भिलाई में नाग पंचमी के दिन सामूहिक निशुल्क संगीतमय पार्थिव रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 29 जुलाई 2025, मंगलवार को सायं 4:00 बजे से शुरू होगा।
पौराणिक मान्यता है कि श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक करने से कालसर्प दोष, शनि दोष, कुंडली के अन्य दोष तथा जीवन की कई समस्याओं से मुक्ति मिलती है। शास्त्रों में उल्लेख है कि नाग पंचमी के दिन शिव पूजन करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
रुद्राभिषेक के उपरांत प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में भाग लेने और पूजा का लाभ लेने की अपील की है। इस आयोजन का नेतृत्व पं. आशीष कृष्ण शास्त्री, भागवताचार्य एवं कथावाचक व पं. रितेश शर्मा, ज्योतिषाचार्य, एस्ट्रोलॉजर भिलाई कर रहे हैं।
शास्त्रों के अनुसार, श्रावण मास की नाग पंचमी पर पार्थिव शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करने से कालसर्प दोष, शापित दोष तथा अन्य ग्रहदोषों का निवारण होता है। ऐसा पूजन करने वाला व्यक्ति जीवन की कठिनाइयों से मुक्ति पाकर शिवलोक की प्राप्ति करता है।
कार्यक्रम के संरक्षक दयाराम बत्रा, भीमसेन सेतपाल, अध्यक्ष दिलीप पवनी, संयोजक अर्जुन सचदेव व अशोक चेतवानी थे। आयोजन की समस्त जानकारी श्रीराम सिंधी पंचायत व झूलेलाल धाम मंदिर के मीडिया प्रभारी मनोहर कृष्णानी द्वारा साझा की गई।