KORBA NEWS. कोरबा में 10 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। यहां सीएसईबी चौकी क्षेत्र में एक 14 वर्षीय अपचारी बालक ने 10 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि दोनों एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे। जिसके बाद अपचारी बालक ने छात्रा को बहला फुसलाकर उसे सुनसान इलाके में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया।
मामले का खुलासा तब हुआ जब कल स्कूल गई छात्रा की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने पूछताछ की और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद छात्रा के परिजनों ने थाने पहुंच FIR दर्ज कराई। जिसके बाद आरोपी अपचारी बालक को पकड़कर उससे पूछताछ कर उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया। इस मामले में शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अमानवीय चेहरा सामने आया है।
छात्रा का मेडिकल कराने में दौरान 5 घंटे इंतजार करना पड़ा। यहां पर ड्यूटी में तैनात दो ड्यूटी डॉक्टरों में विवाद हो गया, जिसके बाद 5 घंटे बाद तब मेडिकल हो सका। जब एसपी सिद्धार्थ तिवारी नेअस्पताल में टॉप मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दी और मेडिकल करवाया। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मामले में जांच में आदेश दे दिए हैं व भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की बात कही है। CSEB चौकी क्षेत्र के मैग्जीन भाठा की घटना है।
शिक्षक ने ट्यूशन पढ़ने आई छात्रा से की दुष्कर्म की कोशिश
इसके पहले भी कोरबा के पसान थाना क्षेत्र में एक शिक्षक ने ट्यूशन पढ़ने आई छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी। छात्रा चीख-पुकार मचाते हुए जान बचाकर भाग निकली। छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद आक्रोशित परिजन व अन्य लोगों ने शिक्षक की पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीण कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे, ताकि इस तरह की हरकत दोबारा कोई शिक्षक न कर सके।
जानकारी के अनुसार, माध्यमिक शाला में शिक्षक संजय कुमार कठौतिया हेड मास्टर के पद पर पदस्थ है। संजय कुमार किराये के मकान पर गांव में रहता है। घटना के दिन पढ़ाने के बाद स्कूल से वह अपने घर चला गया। उसके कमरे पर आठवीं कक्षा की दो छात्राएं ट्यूशन पर जाती थी। उस दिन भी दोनों छात्राएं ट्यूशन पढ़ने गईं। इस दौरान उसने एक छात्रा को यह कहकर वापस भेज दिया कि उसके पिताजी बुला रहे हैं। वहीं, दूसरी छात्रा के साथ वह छेड़खानी और दुष्कर्म की कोशिश करने लगा।