RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के रेल यात्री एक बार फिर परेशान होंगे, क्योंकि यहां से गुजरने वाली 15 ट्रेनें रद्द होने वाली हैं। दरअसल, चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले झारसुगड़ा यार्ड का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने 24 दिनों का प्री-एनआई 16 अगस्त से 8 सितंबर तक और 9 सितंबर को 6 घंटे तक यानी 11 से 5 बजे तक लाइन ब्लॉक रहेगी। इसके साथ ही 10 दिसंबर को पोस्ट-एनआई का काम भी किया जाएगा। इस दौरान रायपुर मंडल से होकर जाने वाली 15 एक्सप्रेस गाडिय़ां रद्द रहेगी। दो एक्सप्रेस गाड़ी गंतव्य से देरी से रवाना होगी तो दो रूट बदलकर चलेंगी। ट्रेनों के रद्द और देरी से रवाना होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने इन देशों पर लगाया 40% तक टैरिफ, ट्रंप ने दी ये चेतावनी, चीन बोला-धमकी मत दो
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
19 से 21 अगस्त 2025 तक 24 अगस्त 2025 से 02 सितंबर 2025 तक एवं 05 सितंबर से 10 सितंबर, 2025 तक गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटा- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस –टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
26 अगस्त 2025 से 09 सितंबर 2025 तक 17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
29 अगस्त 2025 एवं 12 सितंबर 2025 को 17008 दरभंगा- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
28 अगस्त 2025 को गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
31 अगस्त 2025 को गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
30 अगस्त 2025 को गाड़ी संख्या 07051 चर्लापल्ली- रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
02 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
01 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 07005 चर्लापल्ली- रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
ये भी पढ़ें: एप या कॉल का झंझट नहीं… अब वॉट्सएप से बुक कर सकेंगे LPG सिलेंडर…जानें पूरा प्रोसेस
04 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-संतरगाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 12768 संतरगाछी – नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
06 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 13425 मालदाटाउन- सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
06 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 20822 संतरगाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 20821 पुणे- संतरगाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
ये गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
पुरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त और 8 सितंबर को कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगड़ा रोड और ईब होकर और योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 26, 28, 30 अगस्त एवं 1, 8, 9 सितंबर को ईब, झारसुगड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी। वहीं आरा- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 23, 25 अगस्त, से 1, 8 और 9 सितंबर को राउरकेला और दुर्ग के बीच और दुर्ग–आरा एक्सप्रेस 24, 26 अगस्त, से 2, 09, और 10 सितंबर दुर्ग और राउरकेला के बीच रद्द रहेगी।
ये भी पढ़ें: विदेशी धरती पर ‘यंग इंडिया’ का धमाल…इंग्लैंड को इतने रनों से हराया, ये रहे जीत के हीरो
ये ट्रेनें देरी से रवाना होंगी
पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 अगस्त को 3 घंटे, हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस 26 अगस्त, 1 और 8 सितंबर को 5 घंटे, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल- हावड़ा एक्सप्रेस 26, 28 अगस्त, 9 सितंबर को 6 घंटे, हावड़ा–पुणे एक्सप्रेस 28 एवं 30 अगस्त को 5 घंटे, हटिया–लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 30 अगस्त को 3 घंटे, पुणे–हावड़ा एक्सप्रेस 30 अगस्त, 1 एवं 8 सितंबर 6 घंटे और सूरत–मालदाटाउन एक्सप्रेस 1 सितंबर को 6 घंटे विलंब से रवाना होगी।