JASHPUR NEWS. विवाहित महिला के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी राजेश्वर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी ने महिला के पति की बीमारी का फायदा उठाते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के खिलाफ पूर्व में मारपीट व गाली गलौज के मामले भी थाना में दर्ज है।
दरअसल, 29 वर्षीय विवाहिता महिला 28 मई को अपने पति व बच्चों के साथ अपने घर पर थी और उसके पति की तबीयत खराब थी। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पड़ोस में रह रहे राजेश्वर यादव घर पर आकर तबीयत ठीक कर देने की बात कही। इस दौरान उसने झाड़फूक कर दवाई बनाने की बात कही। और हाथ में चावल देकर उसके पति को बोला कि दवाई लेने के लिए उसकी पत्नी को उसके साथ एक तालाब के पास अकेले जाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:सेल्फी के चक्कर में गई युवक की जान, विशाखापटनम से तीरथगढ़ जलप्रपात घूमने आया था पर्यटक
इसके बाद महिला आरोपी राजेश्वर यादव के कहने पर उसके साथ तालाब के समीप गई, सुनसान जगह और अकेले देख आरोपी ने महिला के साथ जमकर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने दुष्कर्म कर महिला को तालाब के समीप छोड़ भाग निकला।
इसके बाद महिला ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी तत्काल फरसाबहार पुलिस को दी । मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने आरोपी राजेश्वर की तलाश शुरू की एवं फरसाबहार के घने जंगलों में आरोपी के छिपे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया । पुलिस की पूछताछ पर आरोपी राजेश्वर ने अपना अपराध स्वीकार किया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । जाहिर है कि झाड़फूक के चक्कर में एक बार फिर एक महिला शिकार बनी है।