INDOUR NEWS. मेघालय स्थित शिलॉन्ग में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड से जड़ी बड़ी खबर मिली है। 17 दिन से लापता उनकी पत्नी सोनम यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिलीं। इसके बाद मेघालय डीजीपी आई नोंगरांग ने दावा किया कि पत्नी (सोनम) ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर मर्डर कराया। इससे पहले मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया में जानकारी दी कि वारदात में शामिल 3 हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हमलावर मध्यप्रदेश के ही रहने वाले हैं।
दअरसल, इंदौर और मेघालय पुलिस की ज्वाइंट कार्रवाई से बड़ा खुलासा हुआ है। राजा रघुवंशी की हत्या में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसमें विक्की ठाकुर, आनंद और राज कुशवाह का नाम शामिल है। पुलिस जांच में सामने आया है कि राज कुशवाह इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड था, जो लगातार सोनम रघुवंशी के संपर्क में बना हुआ था। पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के आधार पर उसे ट्रेस कर पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक, राजा पर सबसे पहले हमला आनंद ने किया था, उसके बाद वारदात को अंजाम देने में बाकी दोनों आरोपी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: Breaking: सुकमा में प्रेशर IED ब्लास्ट, चपेट में आने से ASP आकाश राव शहीद, TI समेत कई जवान घायल
इस मामले में गाजीपुर पुलिस को इंदौर क्राइम ब्रांच ने जरूरी इनपुट मुहैया कराए, जिसके बाद सोनम रघुवंशी ने नंदगंज थाने में सरेंडर किया। दरअसल, गाजीपुर के जिस ढाबे पर रविवार देर रात 1 बजे सोनम पहुंची, उसके मालिक साहिल यादव ने बताया कि सोनम बदहवास हालात में मेरे पास आई। वह रो रही थी। उसने मुझसे मोबाइल मांगा और कहा मुझे अपनी फैमिली से बात करनी है। फोन पर वह रोने लगी। ढाबे पर मौजूद एक परिवार की महिला ने उसे ढांढस बंधाया और समझाया। इतनी देर में सोनम के भाई का मेरे मोबाइल पर कॉल आया। उन्होंने मुझे पुलिस को फोन करने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें: CG में इस पद के लिए बंपर वेकैंसी… 12वीं पास वाले 27 जून तक कर सकते हैं आवेदन
इधर, सोनम के पिता ने इस बात को मानने से साफ इनकार कर दिया है कि उनकी बेटी ने अपने पति की हत्या कराई होगी। उनका कहना है कि मेरी बेटी बेगुनाह है। मेघालय पुलिस ने उसे फंसाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मेघालय जाने की टिकट सोनम ने खुद बुक की थी, लेकिन वापसी की कोई टिकट नहीं करवाई गई थी। इससे शक गहराता है कि राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने की साजिश पहले से रची जा चुकी थी।
इन सबके बीच सूत्रों से जानकारी के मुताबिक सोनम ने खुद गाजीपुर से ढाबे वाले से फोन लेकर अपने भाई गोविंद को वीडियो कॉल किया और अपनी लोकेशन की जानकारी दी. गोविंद ने तुरंत ये सूचना राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी और शिलॉन्ग पुलिस को दी। वीडियो कॉल से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने फौरन हरकत में आई। उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया गया और उन्हें सोनम के बारे में बताया गया। गाजीपुर पुलिस ने आकर सोनम को हिरासत में लिया।