BHILAI NEWS. आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के तटीय गांव मेट्टूरु में आयोजित समरालू पूजन उत्सव में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भाग लिया। इस पारंपरिक धार्मिक उत्सव में शामिल होकर उन्होंने माता श्री श्री श्री कोण्ड महांकाली देवी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और क्षेत्रवासियों की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की।
मंगलवार, 3 जून 2025 को देवी मंदिर परिसर में आयोजित इस भव्य पूजा समारोह में विधायक यादव ने आंध्र समाज के वरिष्ठजनों व ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, “यदि समाज के लोगों ने मुझे इस शुभ अवसर का निमंत्रण नहीं दिया होता, तो मैं इस दिव्य अनुभूति से वंचित रह जाता। माता की आराधना कर जो आत्मिक शांति मिली, उसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है।”
विधायक यादव ने आसपास के गांवों जैसे अक्कुपल्ली, मेट्टूरु और मानिकपुर के लोगों से मुलाकात कर उनका कुशल-क्षेम जाना। उन्होंने वरिष्ठजनों से आशीर्वाद लिया और सभी से आत्मीय संवाद किया।
संस्कृति से जुड़ने का अवसर
समरालू एक पारंपरिक उत्सव है जिसमें प्रकृति, ग्राम देवी-देवताओं और अदृश्य शक्तियों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता प्रकट की जाती है। यह आयोजन हर पांच वर्ष में एक बार किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना और अन्य कारणों से नौ वर्षों बाद इसका आयोजन हुआ। इसके बावजूद श्रद्धा और भक्ति का वैभव पहले जैसा ही रहा।
ये भी पढ़ें:केंद्रीय सहकारी बैंक से करीब 23 करोड़ का गबन: बैंक मैनेजर की पत्नी समेत दो आरोपी गिरफ्तार
मेट्टूरु गांव की परंपरा, भिलाई में बसी आंध्र समाज की पहचान
गौरतलब है कि भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना के समय आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से बड़ी संख्या में लोग रोजगार की तलाश में भिलाई आए थे। इनमें से कई परिवार स्थायी रूप से भिलाई में बस गए हैं, लेकिन अपनी संस्कृति और परंपराओं से उनका जुड़ाव आज भी गहरा है। समरालू जैसे आयोजनों में उनकी सक्रिय भागीदारी इसी सांस्कृतिक विरासत का प्रमाण है।