BILASPUR NEWS. प्रसिद्ध धर्मगुरु पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में सबसे ज्यादा धर्मांतरण का खतरा बस्तर और जशपुर क्षेत्रों में है। उन्होंने बताया कि आगामी समय में वे जशपुर में कथा करेंगे, जहां एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च स्थित है। उनका यह भी कहना था कि चर्च के ठीक सामने वे कथा आयोजित करेंगे।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “भारत हिन्दू राष्ट्र बनकर रहेगा, हमने इसके लिए स्पष्ट योजना बना ली है। संतों का कमण्डल बागेश्वर धाम से निकलेगा।” उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूमि को प्रभु श्री राम का ननिहाल बताया और कहा कि यहां आकर उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई। धीरेंद्र शास्त्री ने आगामी योजनाओं की भी जानकारी दी कि वे छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करेंगे और 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक भी पदयात्रा का आयोजन करेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ बस्तर क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान की भी सराहना की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय गृहमंत्री का इस पर साधुवाद करते हुए कहा कि नक्सलियों से आग्रह है कि वे भारत को भारत रहने दें, मूलधारा में आएं और देश की परंपराओं के साथ चलें ताकि विदेशी ताकतों से मिलकर लड़ाई की जा सके और भारत को अखंड बनाया जा सके।
ये भी पढ़ें:“समाज सेवा के संकल्प के साथ बनी नई कार्यकारिणी, राजेश शर्मा फिर अध्यक्ष चुने गए”
बता दें कि देश के ख्यातिप्राप्त सनातन संत और बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को एकदिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंचे थे। वे उस्लापुर स्थित मिनोचा कॉलोनी में आयोजित एक भव्य सामूहिक विवाह समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके आगमन से शहर में उत्सव जैसा माहौल बना रहा और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।