BHILAI NEWS. भिलाई नगर क्षेत्र के विधायक देवेंद्र यादव ने शनिवार को सेक्टर-5 स्थित अपने विधायक कार्यालय में जनसमस्याओं के निराकरण हेतु जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सैकड़ों नागरिकों ने पहुंचकर जल आपूर्ति, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, नालियों की सफाई, पेंशन व राशन कार्ड जैसी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

विधायक यादव ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “जनता की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है। विधायक कार्यालय सभी नागरिकों के लिए हमेशा खुला है।”

जनसंपर्क के दौरान सेक्टर-1 में सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति के परिजन भी मिले, जिनसे कुशलक्षेम पूछकर विधायक ने अस्पताल प्रबंधन से बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का आग्रह किया। वहीं सेक्टर-5 स्थित केरल समाज भवन के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की। भवन की खराब स्थिति को लेकर विधायक ने शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया।
हुडको क्षेत्र के लोगों ने आमदी नगर में बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग रखी, वहीं खुर्सीपार के नागरिकों ने पानी की समस्या और बोर खनन की मांग की। वार्ड 40 और 48 के प्रतिनिधियों ने भी बाउंड्री वॉल बनाए जाने की जरूरत जताई। एक बीएसपी कर्मचारी ने पास छीन लिए जाने की शिकायत दर्ज कराई।

फिट इंडिया मूवमेंट: बच्चों के साथ की साइक्लिंग और वॉलीबॉल खेला
जनसंपर्क के पश्चात विधायक देवेंद्र यादव DAV स्कूल द्वारा आयोजित ‘फिट इंडिया – फिट भिलाई’ अभियान में शामिल हुए। सुबह 8 बजे वे सेक्टर-9 चौक से बच्चों के साथ साइकिल रैली में शामिल हुए और “फिट भिलाई – फिट इंडिया” का संदेश देते हुए रशियन कॉम्प्लेक्स तक साइक्लिंग की।

इसके बाद सेक्टर-2 स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों के साथ वॉलीबॉल खेला और राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
सतगुरु कबीर प्राकट्य उत्सव में की शिरकत
विधायक यादव ने खुर्सीपार में आयोजित सतगुरु कबीर साहेब प्राकट्य उत्सव एवं सत्संग समारोह में भी भाग लिया। उन्होंने पूजा-अर्चना कर आरती में हिस्सा लिया और समाज के सभी लोगों की सुख-शांति की कामना की।

कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में विधायक देवेंद्र यादव की सक्रियता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखाई दी। नागरिकों ने उनकी तत्परता की सराहना की और आशा जताई कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा।




































