RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में एक के एक बाद हो रहे एक्सीडेंट में मौतों को लेकर कांग्रेसियों ने आज तेलीबांधा रिंग रोड चौक में चक्का जाम किया । उन्होंने ट्रैफिक और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । चक्का जाम के दौरान चौक के दोनों और गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई थी । इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस पर तैनात था । कांग्रेसी लगभग आधे घंटे तक सड़क पर बैठे रहे और नारेबाजी करते रहे ।
इस प्रदर्शन और चक्का जाम का नेतृत्व कर रहे पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि पुलिस और ट्रैफिक प्रशासन की लापरवाही की वजह से राजधानी में सड़क हादसे नहीं रुक रहे हैं । उन्होंने तेलीबांधा चौक में स्पीड ब्रेकर बनाने और स्पीडोमीटर से जांच करने की मांग की । इसके अलावा उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर राजधानी में ओवरलोड और तेज रफ्तार गाड़ियों के खिलाफ लगातार अभियान नहीं चलाया गया तो कांग्रेसी हर प्रमुख चौक चौराहा पर इसी तरह चक्का जाम करेंगे ।
हम आपको बता दें कि आज सुबह तेलीबांधा चौक के पास एक ट्रक में स्कूटी सवार युवती को एक ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी वहीं मौत हो गई । तेलीबांधा रिंग रोड पर आज शुक्रवार की सुबह एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को रौंद दिया, जिससे उसकी की मौत हो गई। मौके पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतिका की पहचान 27 वर्षीय तान्या रेड्डी के रूप में हुई है। जो कि स्कूटी से तेलीबांधा की ओर जा रही थी, इस दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने स्कूटी को रौंद दिया। इस हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।