RAIPUR NEWS. यूजीसी नेट जून 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मई तक किए जा सकते हैं। जबकि परीक्षा शुल्क 8 मई तक जमा होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यह परीक्षा 21 से 30 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। नेट तीन कैटेगरी जैसे जूनियर रिसर्च फैलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर एलिजिबिलिटी और पीएचडी एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी। एग्जाम फीस सामान्य वर्ग 1150 रुपए। जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी 600 रुपए व एससी, एसटी के लिए 325 रुपए है।
यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र जैसे 85 विषयों के लिए होगी। नेट के लिए देश के करीब 285 शहराें में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ के छह शहरों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई नगर, जगदलपुर और अंबिकापुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। जून सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू है, जो 7 मई 2025 को रात 11.59 बजे तक चलेगी।
ये भी पढ़ें: IPL18: 5 बार की चैंपियन यह टीम प्लेऑफ बाहर, यह पहली ऐसी टीम, धोनी के इस बयान ने सबको चौंकाया
जून सत्र के लिए ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 8 मई 2025 को रात 11.59 बजे तक है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में 9 मई से 10 मई को रात 11.59 बजे तक सुधार सकेंगे। यूजीसी नेट 2025 जून परीक्षा में भाग लेने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1150 रुपए देने होंगे। आवेदन को लेकर विस्तृत जानकारी यूजीसी नेट की वेबसाइट पर जारी की गई है।
जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपए और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और थर्ड जेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों को 325 रुपए देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा। यूजीसी नेट परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) मोड में होगी।
ये भी पढ़ें: थाने में हिंदू संगठनों का बवाल, धर्मांतरण का विरोध करने वाले हिंदूवादी नेता के खिलाफ FIR पर भड़के
इस बार टेस्ट पेपर में दो सेक्शन होंगे। दोनों ही सेक्शन में ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टीपल चॉइस के प्रश्न होंगे। पेपर 1 में 100 अंकों के लिए 50 प्रश्न होंगे, वहीं पेपर 2 में 200 अंकों के लिए 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों के लिए होगा। प्रत्येक सही उत्तर दो अंक के लिए होगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। इसके अतिरिक्त, अनुत्तरित प्रश्न या प्रयास न किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे। यह परीक्षा पूरे तीन घंटे की होगी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नगर सैनिक के इतने पदों पर भर्ती होगी, इस तारीख तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर, “UGC-NET June-2025: Click Here to Register/Login” शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अपना पंजीकरण करने और लॉगिन करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- सिस्टम द्वारा जनरेट लॉगिन पासवर्ड की मदद से आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर, आवेदन फॉर्म जमा करें।
- अंत में पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।