GWALIOR NEWS. ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख डॉ. उमर अहमद इलियासी ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में मारे गए आतंकियों की न जनाजे की नमाज पढ़ी जाएगी और न ही उन्हें भारत की धरती में दफनाया जाएगा। आतंकियों को शैतान बताया और कहा कि उनके साथ वैसा ही व्यवहार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो संगठन इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद साहब जैसे पाक शब्दों का इस्तेमाल कर आतंक फैला रहे हैं, उन्हें ये शब्द हटा लेने चाहिए। भारत कोई धर्मशाला नहीं है, सरकार को अवैध रूप से बसे पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या को बाहर करना चाहिए।
इलियासी ने लव जिहाद को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो शादी समाज में होती हैं, उनमें बरकत होती है। जिहाद जैसे शब्द ही नापाक हैं, जिन शादियों से फसाद फैलता हो, उससे बचना चाहिए। परहेज करना चाहिए। नाम व पहचान छुपाकर ऐसे कामों को नहीं करना चाहिए। समाज में अच्छे लोग ज्यादा होते हैं, और बुरे लोग कम होते हैं। आतंकी संगठन अपने नाम से इस्लाम और मोहम्मद जैसे पाक शब्द भी हटाएं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से दिल्ली जाने वाली 18 ट्रेनें इस तारीख से रहेंगी रद्द, रेलवे ने इसलिए लिया फैसला
बलूचिस्तान की मांग को लेकर चीफ इमाम ने कहा कि मुस्लिम समाज भारत की डिप्लोमेसी और पॉलिसी के साथ है। बलूचिस्तान की लंबे समय से मांग हो रही है। पाकिस्तान अन्याय कर रहा है, बलूचिस्तान की आजादी का वक्त आ गया है। आजादी सभी का अधिकार, बलूचिस्तान आजाद होना चाहिए। शंकराचार्य के इस्लाम को आतंकवाद का धर्म बताने वाले बयान पर चीफ इमाम इलियासी बोले कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। आतंकवादी, आतंकवादी होता है, शैतान होता है। शैतान के साथ शैतानों सा व्यवहार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Google में नया फीचर: आपकी भाषा और अंदाज में जवाब देगा Gmail, अब बड़े जवाब भी दे सकेंगे
जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर इलियासी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून राष्ट्रीय विषय है। जो देशहित में होता है, उस पर किसी को आपत्ति नहीं होना चाहिए। वक्फ कानून को लेकर डॉ इलियासी ने कहा, ‘मामला विधाराधीन है, फिर भी भारत सरकार जो नया कानून लाई है, वह कहीं ना कहीं बेहतर है।
ये भी पढ़ें: रेलवे का SwaRail एप… एक क्लिक पर टिकट से ट्रेन स्टेटस समेत सभी सेवाएं-जानकारी
भारत पाक तनाव पर राहुल गांधी के सवालों को लेकर इलियासी ने कहा कि मैं किसी भी उन वक्तव्यों को नहीं मानूंगा, जो देश की पॉलिसी के विरोध में हो। आज भारत एकजुट है और जब से पीएम मोदी आए हैं, विपक्ष लगातार हमलावर है। विपक्ष खुद ईमानदार नहीं है। 2014 में आई मोदी सरकार ने कोई तो सही काम किया होगा, हर काम का विपक्ष द्वारा विरोध करना, उन पर सवाल खड़े करता है।