AMBIKAPUR NEWS. पाकिस्तान के खिलाफ चलाये गए ऑपरेशन सिंदूर की जाँबाज महिला अफसर सेना अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर अंबिकापुर में विरोध किया गया है। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के द्वारा की गई अमर्यादित व अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के द्वारा विजय शाह का पुतला दहन किया गया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में किये गए इस पुतला दहन में कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी के साथ ही इसके विरुद्ध अपराध दर्ज कर मुकदमा चलाने की मांग की है। विजय शाह के विरोध में कॉंग्रेस ने प्रतीकात्मक रूप से पुतले का मुँह काला करके गले में जूते की माला पहनाकर उसका दहन किया।
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि भाजपा के मंत्री का महिला सेनाधिकारी पर की गई ओछी टिप्पणी युद्धकाल में सेना का मनोबल तोड़ने वाला है। कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार पुश्तों से भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर रहा है। ऐसे देश प्रेमी परिवार की महिला सेनाधिकारी को आतंकवादी की बहन कहना शर्मनाक होने के साथ ही देशद्रोह भी है।
उन्होने कहा कि मंत्री विजय शाह लगातार निम्न स्तर के बयान देते रहते हैं। ऐसे व्यक्ति को भाजपा चुनाव में न केवल टिकट देती है साथ ही मंत्री भी बनाती है, स्पष्ट है कि भाजपा अमर्यादित आचरण वाले लोगों को प्रमोट करने वाली पार्टी है। ऐसे में कांग्रेस की महिला नेत्रियों ने भी इसे लेकर अपना विरोध जताया और मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।