RAIPUR NEWS. झीरम घाटी नक्सली हमले की 12वीं बरसी पर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पर तीखे सवाल उठाते हुए कहा कि “12 साल बीतने के बावजूद जांच पूरी नहीं हुई है। NIA ने जांच में लगातार अड़ंगा डाला है।” उन्होंने आरोप लगाया कि “FIR में जिन लोगों का नाम था उनसे पूछताछ तक नहीं हुई, जिससे NIA की जांच की गंभीरता पर सवाल उठते हैं।”
ये भी पढ़ें:केवाईसी अपडेट करने के नाम पर जालसाजी कर 26 लाख ठगने वाले 3 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी के पुराने वादों को याद दिलाते हुए कहा, “प्रधानमंत्री खुद बस्तर आए थे और कहा था कि 6 महीने में जांच पूरी होगी, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।” बघेल ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने SIT का गठन किया था, लेकिन NIA कोर्ट चली गई। कोर्ट से SIT के गठन की अनुमति मिलने तक कांग्रेस सरकार चली गई।
पूर्व सीएम ने भाजपा पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि “कोल और शराब जैसे मामलों की जांच कई एजेंसियों से करवाई जा सकती है, लेकिन झीरम जैसे संवेदनशील मामले में भारत सरकार SIT के गठन से रोकती है।”
वहीं इस मामले में भाजपा नेता ओपी चौधरी की टिप्पणी पर भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा, “अगर महंगाई बढ़ेगी तो 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी अपने आप बन जाएगी? 80 करोड़ लोगों को 5 किलो चावल में खुश रखने वाली सरकार विकास के दावे कैसे कर सकती है?”
दूध का दूध और पानी का पानी हो : राम विचार नेताम
इस बीच झीरम की बरसी पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि “हम सभी चाहते हैं कि दूध का दूध और पानी का पानी हो।” उन्होंने झीरम मामले को कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति का नतीजा बताया और कांग्रेस नेताओं से पुनर्विचार की सलाह दी।
विकास उपाध्याय ने की पहलगाम हमले से झीरमकांड की तुलना
भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने बयान दिया कि “भूपेश बघेल जो सबूत सामने रख रहे हैं, उससे कांग्रेस की बदनामी होगी।” इस पर कांग्रेस नेता और पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने पलटवार करते हुए कहा कि “मोतीलाल साहू खुद घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं, पहले कांग्रेस में थे और अब भाजपा की भाषा बोल रहे हैं।” उन्होंने झीरम कांड की तुलना पहलगाम आतंकी हमले से करते हुए कहा कि “जिस तरह वहां के पीड़ितों को न्याय नहीं मिला, उसी तरह झीरम के पीड़ित भी आज तक न्याय से वंचित हैं।”
ये भी पढ़ें:गर्मी-उमस के बीच खुशखबरी…छत्तीसगढ़ में इस साल 5 दिन पहले इस तारीख को होगी Entry
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा कांग्रेस की पदयात्रा पर कटाक्ष करते हुए स्केटिंग की सलाह पर उपाध्याय ने कहा, “पदयात्रा से ही सरकारें बदली हैं। यही पदयात्रा एक बार फिर भाजपा की सरकार बदल देगी।”
झीरम घाटी नक्सली हमले को लेकर एक बार फिर राज्य की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है, और जांच की पारदर्शिता को लेकर कई बड़े सवाल उठ खड़े हुए हैं।