RAIPUR NEWS. प्रदेश में स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के खिलाफ कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि प्रदेश सरकार के युक्तियुक्तकरण के फैसले के खिलाफ प्रदेश भर में शिक्षक लामबंद है। अब इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने युक्तियुक्तकरण के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का ऐलान किया है।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य की साय सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार बच्चों का भविष्य बनाने वाले स्कूलों को बंद कर रही है। जबकि प्रदेश में 67 नई शराब दुकानें खोलने जा रही है, दीपक बैज ने कहा कांग्रेस युक्तियुक्तकरण का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ बहुत जल्द चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा आंदोलन की तारीखों का जल्द ऐलान होगा।
इधर, प्रदेश में स्कूलों के युक्तियुक्तकरण के खिलाफ अब छात्र संगठन NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने भी मोर्चा खोल दिया है। NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी कि संगठन इस फैसले के विरोध में प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगा।
नीरज पांडेय ने बताया कि सोमवार को राज्य के सभी जिलों में NSUI कार्यकर्ता कलेक्टरों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। इस ज्ञापन के माध्यम से संगठन दो प्रमुख मांगें रखेगा—प्रदेश में शिक्षकों के 57,000 से अधिक रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए और किसी भी सरकारी स्कूल को बंद न किया जाए।
नीरज पांडेय ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इन मांगों को गंभीरता से नहीं लिया, तो NSUI मंत्रियों के घरों और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। उन्होंने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को छात्रों और शिक्षकों के हितों के विरुद्ध बताया और कहा कि यह शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित करेगा।