NARAYANPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर हो गए हैं। इसके साथ ही टॉप नक्सली लीडर वसवराजू भी मारा गया है, इस पर करीब एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित था। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर सुरक्षाबलों को बधाई दी है।

बता दें कि 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर को बस्तर IG पी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि कर दी है। मुठभेड़ में DRG का एक जवान शहीद हुआ है। सभी 27 नक्सलियों के शव और अनेक हथियार बरामद कर लिए गए हैं। इलाके में सर्च अभियान लगातार जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसी बीच 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद और एक जवान घायल हुआ है।

नारायणपुर—बीजापुर क्षेत्र में 27 नक्सली मारे गए हैं, इसे लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा कि जवानों के साहस को हम नमन करते हैं, 3 दिन से नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। ऑपरेशन खत्म होने पर सही आंकड़े आएंगे। नक्सलियों को शुरू से सरेंडर की अपील कर रहे हैं, अब नक्सलियों से सरेंडर को लेकर और अपील की आवश्यकता नहीं है। इस मुठभेड़ को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 26 से अधिक नक्सली के मारे जाने खबर है, वहां सर्च आपरेशन जारी है। बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं।

आपको बता दें कि नारायणपुर में DRG जवानों का नक्सल मोर्चे पर बड़ा ऑपरेशन 50 घंटे से जारी था। सुबह से रुक रुक कर मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही थी। यहां पर बड़े नक्सली कमांडर रुपेश के फंसे होने की संभावना जताई गई थी। बड़े नक्सली कमांडर संभवतः रूपेश वही है जिसके नाम से नक्सलियों की ओर से लगातार चिट्ठियां आ रही हैं। हालाकि अभी नक्सलियों की पहचान होना शेष है। मारे गए नक्सलियों के पास से एके-47 सहित कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।

नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के माड़ डिवीजन में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था।उन्होंने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र में आज सुबह से डीआरजी के संयुक्त दल और नक्सलियों के मुठभेड़ जारी थी।





































