BHILAI NEWS. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने सोमवार को सेक्टर-5 स्थित अपने कार्यालय में जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत क्षेत्रवासियों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याएं सुनीं। शहर के विभिन्न वार्डों से बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।
बता दें, नागरिकों ने जल आपूर्ति की अनियमितता, जर्जर सड़कों, जलभराव, कचरा प्रबंधन, ड्रेनेज की सफाई, स्ट्रीट लाइट्स की खराबी और स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा जैसे मुद्दे उठाए। खुर्सीपार क्षेत्र के निवासियों और पार्षदों ने सीवरेज कार्य में लापरवाही और गहरे गड्ढों की वजह से हो रहे खतरे को लेकर भी चिंता जताई।
विधायक यादव ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जनता की समस्याएं हमारी प्राथमिकता हैं। हर अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे समयसीमा में समाधान सुनिश्चित करें।
खुर्सीपार में अधूरी सीवरेज लाइन, खुदे हुए गड्ढों और बैकलिंक सफाई न होने की वजह से बारिश के समय पानी भरने और बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय पार्षदों ने बताया कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा हर साल सफाई के वादे किए जाते हैं, लेकिन अब तक किसी भी सेक्टर की बैकलिंक सफाई नहीं हुई है।
विधायक ने आश्वासन दिया कि भिलाई के सर्वांगीण विकास के लिए स्वीकृत योजनाओं को जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने जनता से संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।
कार्यक्रम में समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और युवा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। स्थानीय नागरिकों ने विधायक की इस पहल की सराहना करते हुए उनके त्वरित कार्रवाई के रुख की प्रशंसा की।