RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में चोरों के हौंसले बुलंद है। GE रोड स्थित रिलायंस डिजिटल स्टोर से 17 आई फोन प्रो 16 समेत एप्पल वॉच चोरी किए गए हैं। चोरी की बड़ी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। चोरी किए गए सामान की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। सरस्वती नगर थाना पुलिस जांच में जुटी है।


राजधानी रायपुर में इन दिनों अपराधियों के हौंसले इस तरह बुलंद होते जा रहे हैं कि क्या दिन क्या रात जब भी मौका मिला वे हाथ साफ कर दे रहे हैं। राजधानी दो दिनों के भीतर दूसरी बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। ताजा मामला जीई रोड स्थित रिलायंस डिजिटल स्टोर का है जहां बीती रात चोरों ने सेंधमारी करते हुए लाखों के इलेक्ट्रॉनिक सामान पर हाथ साफ कर दिया।

पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने स्टोर से आईफोन 15 प्रो और 16 अन्य मॉडल्स सहित कुल 17 आईफोन और कई एप्पल वॉच चोरी करके ले उड़े हैं। चोरी किए गए इन सामानों की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। चोरों की यह पूरी वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोरों की हरकतें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें:अमित जोगी ने खत्म किया धरना, प्रशासन के संरक्षण में रहेगी अजीत जोगी की प्रतिमा और चबूतरा

घटना की सूचना मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बहरहाल यह देखना होगा कि पुलिस के लंबे हाथ इनके गिरेवान तक कब पहुंचते हैं।




































