BOLLYWOOD NEWS. बॉक्स ऑफिस में एक और फिल्म का एक्शन दिखने वाला है। दरअसल, अभिनेता ऋतिक रोशन एजेंट कबीर बनकर वापस आ गए हैं और इस बार उनकी लड़ाई किसी और से नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से होने वाली है। जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर मेकर्स ने फैंस को एक जबरदस्त तोहफा दे दिया है। वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया है और इसमें जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। टीजर से किसी की नजर नहीं हट रही है।
वॉर 2 में कियारा आडवाणी ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी। टीजर में उनका बिकिनी लुक देखने को मिला है और वो ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। टीजर बहुत जबरदस्त है। ऋतिक रोशन पहले से भी ज्यादा बल्की लुक में नजर आए हैं। उनकी और जूनियर एनटीआर का एक्शन देखने वाला है।
ये भी पढ़ें: बेरोजगारों को मौका… 300 से ज्यादा पदों पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती, जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया
ऋतिक और एनटीआर दोनों जमीन, से लेकर हवा तक मं लड़ते नजर आ रहे हैं। कार से लेकर प्लेन तक हर किसी में एक्शन ही देखने को मिला है। कियारा आडवाणी भी ग्लैमरस लुक में नजर आने वाली हैं। उनका और ऋतिक रोशन का रोमांस देखने वाला होगा। कुल मिलाकर टीजर बहुत ग्रिपिंग है. इसके बाद फिल्म का बार और बढ़ा दिया गया है।
अभिनेता ऋतिक रोशन ने वॉर 2 का टीजर शेयर करते हुए लिखा- फायर को दोगुना करें, रोष को दोगुना करें. अपनी साइड चुन लें। वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. वॉर 2 14 अगस्त को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में आ रही है। इससे पहले ऋतिक कृष की सीरीज में अपने एक्शन का लोहा मनवा चुके हैं।
बता दें वॉर-2 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल है। वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आए थे। ये फिल्म यशराज स्पाइ यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत एक था टाइगर से हुई थी. उसके बाद टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 आ चुकी है।
ये भी पढ़ें: अब बिना एप या लॉग इन किए जान सकेंगे अपने PF खाते का बैलेंस…जानें पूरा प्रोसेस