JASHPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक तलाकशुदा महिला के साथ आरोपी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। जशपुर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल, यह मामला जशपुर जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र का है। पीड़िता, जो एक तलाकशुदा महिला है और अपने पांच बच्चों के साथ रहती है। उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी अनूप एक्का ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2021 में अनूप एक्का ने उससे शादी की बात कही और उसके मना करने के बावजूद उसके घर में जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
इसके बाद उसने पीड़िता की मांग में सिंदूर भरकर सामाजिक रीति रिवाज से शादी करने का भरोसा भी दिलाया। लेकिन जब पीड़िता ने कुछ महीने बाद शादी की बात आगे बढ़ाई, तो आरोपी अनूप नाग शादी करने से टालमटोल करता रहा। हैरानी की बात यह है कि अनूप ने गुपचुप तरीके से किसी और लड़की से शादी भी कर ली। जब पीड़िता को इसकी जानकारी मिली और उसने अनूप से सवाल किया, तो आरोपी अनूप ने पीड़िता से संबंध रखने से साफ मना कर दिया।
इसके बाद पीड़िता ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। फरसाबहार पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 450, 376 और 376(2)(n) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अनूप एक्का को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह जानकारी शशि मोहन सिंह, एसएसपी जशपुर ने दी है।
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
इधर जांजगीर की चाम्पा पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी का नाम रोहन सिंह राजपूत है, जो वार्ड 10 चाम्पा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ BNS की धारा 137 ( 2 ), 351 ( 2 ), 64 ( 2 ) ( M) के तहत जुर्म दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान का आतंकी चेहरा बेनकाब करने थरूर बनेंगे भारत सरकार का ‘चेहरा’!
दरअसल, लड़की के परिजन ने चाम्पा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था, कि युवक के द्वारा नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाया गया था। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की और लड़की को बरामद किया। पूछताछ में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की बात सामने आई। इसके बाद, चाम्पा पुलिस ने आरोपी युवक रोहन सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है।