BILASPUR NEWS. बिलासपुर में एक युवक से क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर 6 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी एक पति-पत्नी हैं, जिन्होंने खुद को एक क्रिप्टो कंपनी का CEO और मैनेजर बताकर युवक का विश्वास जीता और मोटा मुनाफा दिलाने का वादा किया।
बता दें, मामला उस्लापुर क्षेत्र का है। जहां पर व्हाइट हाउस के पीछे रहने वाले प्रमोद जायसवाल उम्र 52 वर्ष अपने दोस्त के साथ जनवरी 2024 में कोरबा जिले के उरगा गया था। तब वहां उसकी पहचान नरोत्तम और उसकी पत्नी पूजा से हुई थी। इस दौरान दोनों ने मिलकर उसे क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने पर दो गुना पैसा मिलने का झांसा दिया। बातचीत में नरोत्तम ने खुद को क्रिप्टो करेंसी वाली कंपनी का सीईओ बताया। साथ ही उसने अपनी पत्नी को उस कंपनी का मार्केटिंग मैनेजर बताया था।
कंपनी के काम से अक्सर उसका बिलासपुर आते-जाते रहने की बात भी उसने बतायी थी। उसने यह भी बताया था कि कंपनी ने 10 लाख रुपये निवेश करने पर एक साल में रुपये डबल हो जाएगा। इस मुलाकात के बाद प्रमोद वापस बिलासपुर आ गया। फिर एक सप्ताह के बाद नरोत्तम बिलासपुर पहुंचा और उसने 6 लाख रुपये निवेश करने पर रुपये डबल होने का दावा किया।
नरोत्तम की बातों में आकर प्रमोद ने वर्ष 2024 अगस्त के माह में अलग-अलग किस्तों में 6 लाख रुपये जमा करा दिया। बाद में नरोत्तम ने कंपनी का घाटा होने पर पैसे डूबने की बात कहते हुए पैसे वापस करने से मना कर दिया। इसके बाद प्रमोद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
क्रिप्टो निवेश से जुड़े फायदे गिनाए
पीड़ित युवक ने बताया कि आरोपियों ने पहले उसे क्रिप्टो निवेश से जुड़े फायदे गिनाए और कुछ फर्जी दस्तावेज भी दिखाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उसका पैसा सुरक्षित रहेगा और जल्द ही उसे डबल रिटर्न मिलेगा। झांसे में आकर युवक ने करीब 6 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन पैसा देने के बाद आरोपी टालमटोल करने लगे और बाद में संपर्क से भी कट गए। जब युवक को ठगी का अहसास हुआ, तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।