KANKER NEWS. कांकेर के सरकारी स्कूल में पढ़ रही कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में कुमारी इशिका बाला ने 99.17% अंक लाकर छत्तीसगढ़ राज्य में मेरिट लिस्ट में प्रथम रैंक हासिल की। कुमारी इशिका पिछले 2 साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित है और इस कारण पिछले सत्र वह वार्षिक परीक्षा दिला नहीं पाई थी। उनके प्रदेश में 10वीं में प्रथम आने पर स्वास्थ्यमंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने उनके निशुल्क इलाज की घोषणा की है।
आपको बता दें कि कुमारी इशिका पीवी नंबर 51 निवासी शंकर बाला तथा श्रीमती इति बाला की सुपुत्री हैं। शंकर वाला पेशे से किसान हैं। कुमारी इशिका पिछले 2 साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित है और इस कारण पिछले सत्र वह वार्षिक परीक्षा दिला नहीं पाई थी।
इस कारण बहुत मायूस थी पर बहादुर बेटी ने हिम्मत नहीं हारी और इस सत्र में एक साथ दो-दो मैदान पर जंग लड़ी और रिजल्ट के मैदान में तो जंग जीत गई पूरे प्रदेश में मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान पर आई पर कैंसर से जंग अभी भी जारी है।
उनके माता-पिता और शिक्षकों की प्रेरणा ने उन्हें फिर से हिम्मत दी। इस बार इशिका ने कैंसर के इलाज के साथ-साथ 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू की। इलाज के दौरान दर्द और थकान के बावजूद, उन्होंने पूरी तरह से सकारात्मक रहते हुए पढ़ाई की और अपने लक्ष्य को हासिल किया। 10वीं में कांकेर जिले की छात्रा इशिका बाला ने 99.17% अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन SINDOOR: भारतीय सेना 25 मिनट में 9 इन आतंकी ठिकाने तबाह, 90 से ज्यादा दहशतगर्द ढेर
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- इशिका के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार
वहीं जब इस बात की जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को पता चली तो उन्होंने तुरंत ही इशिका बाला का पूरा निशुल्क इलाज कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इशिका बाला के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने इशिका के हौसला की भी तारीफ की और कहा कि अब इस होनहार बेटी का इलाज कराना हमारी जिम्मेदारी है।