BALOD NEWS. प्रदेश के बालोद जिले में एक ऐसा वाकया सामने आया है। जहां पर मृत भांजी के शोक कार्यक्रम में पहुंचे मामा की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है बीते 3 दिन पूर्व ही भांजी की मौत कुंए में डूबने से हो गई थी। वहीं जब मामा अपनी भांजी को तर्पण देने के लिए तालाब में उतरा तो वह पानी में ही समा गया। तालाब में डूबने से उसकी भी मौत हो गई। मामा-भांजी दोनों को ही जल में समा गए। इस तरह से परिवार पर एक साथ दुखों का पहाड़ टूट गया है।
बता दें, मामला बालोद जिले के गुंडरदेही थाना के खल्लागी गांव का है। जानकारी के मुताबिक तोमेश्वर साहू जो की कठिया का रहने वाला था वह अपनी 13 वर्षीय भांजी योगिता साहू के शोक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खल्लारी गांव पहुंचा था। 3 दिन पहले ही उसकी भांजी की मौत कुंए में डूबने से हो गई थी। उसी के शोक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तोमेश्वर पहुंचा था।
तालाब के किनारे शोक कर्म की विधियां पूरी की जा रही थी। इसी दौरान तोमेश्वर भी तालाब में उतर कर भांजी को याद कर तर्पण देने लगा। इस दौरान अचानक ही वह तालाब में डूब गया। उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। उसकी मौत हो गई। भांजी के साथ अब परिवार को मामा तोमेश्वर साहू के मौत का भी सदमा लग गया है। पूरा परिवार शोक में डूब गया है।
डॉक्टरों ने कर दी मौत की पुष्टि
तोमेश्वर जब तालाब में डूबने लगा तो उसे बचाने का प्रयास वहां मौजूद लोगों ने किया। लेकिन जब तक उसे तालाब से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई थी। बाहर निकालने के बाद परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने तोमेश्वर के मृत होने की पुष्टि कर दी।
ये भी पढ़ेंःप्रदेश में 11 जिलों के कलेक्टर सहित 41 IAS अफसरों का हुआ तबादला
पानी में समा गए दोनों
इस घटना में एक बात समान थी। भांजी योगिता भी कुंए में डूबने से मर गई। तो वहीं माता तोमेश्वर भी तालाब के पानी में डूब गया। दोनों को जल ने अपने में समा लिया। इस हादसे से परिवार के लोगों में पानी को लेकर भी खौफ उत्पन्न कर दिया है।