WASHINGTON NEWS. अमेरिका समेत पूरी दुनिया में ट्रेड वार चल रहा है। टैरिफ के इस जंग में अब अमेरिका और चीन खुलकर सामने आ गए हैं। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 75 से ज्यादा देशों पर लगे रेसिप्रोकल टैरिफ 90 दिनों के लिए रोक दिया है। यह उनके फैसले के साथ ही लागू हो गया है। हालांकि उन्होंने चीन को इस छूट में शामिल नहीं किया है, बल्कि उस पर लगे टैरिफ को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया है। ट्रम्प ने यह कार्रवाई चीन की तरफ से लगाए गए जवाबी 84% टैरिफ के बाद की।
इस फैसले के बाद ट्रम्प ने कहा कि चीन ने ग्लोबल मार्केट के लिए सम्मान नहीं दिखाया है। इसी वजह से मैं उस टैरिफ बढ़ाकर 125% कर रहा हूं। उम्मीद है कि चीन जल्द यह समझेगा कि अमेरिका और दूसरे देशों को लूटने के दिन चले गए हैं। ट्रम्प ने कहा कि 75 से ज्यादा देशों ने अमेरिका के प्रतिनिधियों को बुलाया है और इन देशों ने मेरे मजबूत सुझाव पर अमेरिका के खिलाफ किसी भी तरह से जवाबी कार्रवाई नहीं की है। इसलिए मैंने 90 दिन के विराम (पॉज) को स्वीकार किया है। टैरिफ पर इस रोक से नए व्यापार समझौतों पर बातचीत करने का समय मिलेगा।
ये भी पढ़ें: अब इंस्टाग्राम ने बढ़ाई सख्ती, 16 साल से कम उम्र के बच्चे लाइव नहीं कर सकेंगे, लेकिन ये जरूरी होगा
वहीं, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि अमेरिका के साथ बातचीत करने के इच्छुक देशों के लिए यह दर घटकर 10% हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कनाडा और मेक्सिको के कुछ सामानों पर 25% टैरिफ लगता था। अब उन्हें भी बेसलाइन टैरिफ में शामिल कर लिया गया है। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि यूरोपीय यूनियन इस बेसलाइन टैरिफ में शामिल है या नहीं।
ये भी पढ़ें: गुजरात में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन, जिला अध्यक्षों को टिकट वितरण का हिस्सा बनाने का ऐलान, छत्तीसगढ़ में गर्म हुई सियासत
वहीं, रेसिप्रोकल टैरिफ रोकने की घोषणा होते ही शेयर बाजारों में तेजी लौट आई। डॉऊ जोंस 2,600 अंक (7.1%) से अधिक उछला। एसएंडपी 500 में 9.5% बढ़ोतरी हुई। नैस्डैक 1536 अंक या 10.3% बढ़ा। नैस्डेक में यह बढ़त 2008 की मंदी के बाद सबसे बड़ी है। वहीं, एपल, एनवीडिया, टेस्ला जैसी कंपनियों के शेयर में भी उछाल देखा गया। सबसे ज्यादा बढ़त 20.01% टेस्ला में हुई। बिटकॉइन में भी 6% बढ़त हुई। मालूम हो, एक दिन पहले ही टैरिफ वॉर से घबराए दुनियाभर के बाजार 4% तक गिर गए थे।
ये भी पढ़ें: गर्मी बढ़ते ही जंगलों में लगी भीषण आग, जल कर खाक हो रहे घने जंगल
चीन पर इसलिए बढ़ाया गया टैरिफ
अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा कि ट्रम्प ने उन देशों को टैरिफ वापस लेकर प्रोत्साहित किया है, जिन्होंने बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच अमेरिका के खिलाफ मोर्चा नहीं खोला। चूंकि चीन ने बुधवार को ही अमेरिका पर टैरिफ 34% से बढ़ाकर 84% करने की घोषणा की थी। इसलिए ट्रम्प ने चीन पर टैरिफ 104% से 125% कर दिया।
ये भी पढ़ें: नक्सलियों का एक और प्रेस नोट…गृहमंत्री विजय शर्मा का जिक्र करते हुए शांति वार्ता और सीजफायर की मांग की
अमेरिका की ओर देख रही दुनिया: कैरोलिन लेविट
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि दुनिया चीन की ओर नहीं, बल्कि अमेरिका की ओर देख रही है, क्योंकि उन्हें हमारे बाजार की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि मीडिया ने The Art of the Deal यानी सौदे की कला को नजरअंदाज किया, लेकिन वास्तव में बाकी दुनिया अब चीन से दूर और अमेरिका के करीब आ रही है।