MUMBAI NEWS. बॉलीवुड में नई फिल्में लगातार बन रहीं हैं। इस बीच, सिद्धार्थ मल्होत्रा की जाह्नवी कपूर के साथ ‘परम सुंदरी’ की बड़े पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी होने वाली है। इसके बाद सिद्धार्थ ने अगले दो वर्षों के लिए अपनी फिल्मों की लाइनअप तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि एकता कपूर और टीवीएफ के साथ उनकी फिल्म ‘व्वान’ पहले से ही तय है और इस गर्मी में इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है।
वहीं, सिद्धार्थ एक्शन फिल्म योद्धा के बाद अब एक और नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। उन्होंने निर्माता महावीर जैन के साथ हाथ मिलाया है और उनकी इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य करेंगे। इसकी शूटिंग सितंबर 2025 में शुरू होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, यह सिर्फ एक कॉमेडी फिल्म नहीं होगी, बल्कि इसमें एक ऐसा कॉन्सेप्ट होगा जो इसे एक सफल फ्रेंचाइज के रूप में आगे बढ़ा सकता है।
ये भी पढ़ें: 35 से ज्यादा ट्रेनें आज से कैंसिल, रेलवे ने इस वजह से लिया फैसला, घर से निकलने से पहले देखें शेड्यूल
इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी लोग, जिसमें सिद्धार्थ, महावीर और राज शामिल हैं, फिल्म को फ्लोर पर लाने के लिए काफी उत्साहित हैं। दिलचस्प बात यह है कि महावीर सिर्फ सिद्धार्थ के साथ ही नहीं, बल्कि कार्तिक आर्यन के साथ भी एक बड़े प्रोजेक्ट ‘नागजिला’ पर काम कर रहे हैं, जिसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और मृगदीप सिंह लांबा निर्देशित करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग भी सितंबर के आसपास शुरू होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: महादेव ऑनलाइन सट्टा गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, रायपुर पुलिस ने कलकत्ता से गिरफ्तार किए 10 सटोरिए
महावीर के प्रोडक्शन हाउस, एमजेएफ के एक पार्टनर मृगदीप इस अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म के निर्माण में भी शामिल होंगे और उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट पर भी काम किया है। सूत्रों का कहना है कि महावीर 2025 में दर्शकों को दो अलग-अलग तरह की मनोरंजक फिल्में देने के लिए तैयार हैं। दोनों फिल्मों की स्क्रिप्ट अनोखी हैं और इन्हें बड़े पैमाने पर मनोरंजन के लिए डिजाइन किया गया है।
ये भी पढ़ें: Breaking: IAS रजत कुमार बने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव, राज्य प्रशासनिक सेवा के आधा दर्जन अफसरों का भी ट्रांसफर… देखें लिस्ट
इनमें से एक कॉमेडी और दूसरी क्रिएचर कॉमेडी है। उनकी योजना आगे भी कई और फिल्मों में निवेश करने की है, जो फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में हैं। वहीं, सिद्धार्थ के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, उन्होंने सैफ अली खान के साथ ‘रेस 4’ साइन की है और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली शरण शर्मा की एक फिल्म के लिए भी उनकी बातचीत जारी है। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग की टाइमलाइन अभी तय नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: PNB से धोखाधड़ी करने वाला भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी गिरफ्तार, बेल्जियम पुलिस ने जेल भेजा; अब लाया जाएगा भारत
बहरहाल, सिद्धार्थ, राज के साथ महावीर की यह नई कॉमेडी फिल्म एक मजेदार अनुभव दर्शकों को देगी। वहीं मृगदीप की एक और फिल्म में अक्षय और महावीर भी को-प्रोड्यूसर हैं। उसका तेवर भी कुछ वैसा होगा, जैसा ‘फुकरे’ का था। इसमें तीन से चार अंडरडॉग्स की कहानी होगी। उस फिल्म का भी सेटअप दिल्ली में होगा। अक्षय का किरदार भी दिल्ली से होगा।