RAIPUR NEWS. बस्तर पंडूम कार्यक्रम में शामिल होने आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर सियासत शुरू हो गई है। अमित शाह के इस बयान कि “भूपेश बघेल और कांग्रेस की सरकार ने नक्सलवाद खत्म करने में सहयोग नहीं किया” और नक्सलियों को भाई कहने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है।
ये भी पढ़ेंःउज्जैन के कलेक्टर नीरज का रायपुर से कनेक्शन, आखिर क्यों पहुंची है पुलिस उनके घर पर
दरअसल, PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि गृह मंत्री का यह बयान रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल पर ठीक बैठता है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस को कोसने के अलावा कुछ नहीं कहा, क्योंकि बस्तर के लिए उनकी कोई उपलब्धि नहीं है । हमारे कार्यकाल में नक्सलवाद सिमट गया था।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री के नक्सलियों के भाई कहने पर पीसीसी दीपक बैज ने तीखी आपत्ति जताते हुए कहा कि हम तो पहले से ही आशंका जाहिर कर रहे थे कि भाजपा और नक्सलियों में सांठगांठ है। केंद्रीय गृह मंत्री का ये कहना इसे साबित करता है। जिन नक्सलियों ने झीरम ने हमारी नेताओं की एक पीढ़ी को खत्म कर दिया उनको अमित शाह भाई कह रहे हैं। इससे ये भी साबित होता है कि नक्सलियों और भाजपा में भाई-भाई का रिश्ता है।
इस पर डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि हां हम फिर से नक्सलियों से निवेदन करते हैं । जो नक्सली मुख्यधारा में जुड़ेंगे वह हमारे भाई हैं जो मुख्यधारा में नहीं आएं उस पर वैसी कार्रवाई होगी । विकास के बाधकों को मां दंतेश्वरी माफ नहीं करेगी।
नक्सलियों के खात्मे के लिए सहयोग नहीं करने वाले अमित शाह के बयान पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जब रमन सिंह की सरकार थी, तब 10 साल यूपीए का शासन था। उस वक्त केंद्र सरकार ने सहयोग नहीं किया। आज हमारी डबल इंजन की सरकार ने नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है। उन्होंने भी कांग्रेस पर नक्सलियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।