RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री बस्तर के पारंपरिक पर्व पंडुम में शामिल होने आ रहे हैं, और इस दौरान वे मां दंतेश्वरी के दर्शन भी करेंगे।
इसके साथ ही विजय शर्मा ने कहा कि अमित शाह बस्तर में उन कमांडर्स के साथ बैठक करेंगे, जिन्होंने नक्सल ऑपरेशन में उल्लेखनीय कार्य किया है। यह दौरा सुरक्षा और विकास दोनों दृष्टिकोणों से बेहद अहम है।
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाओं को “मानसिक दिवालियापन” करार दिया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा,”जब देश में बम धमाके होते थे, तब ये रोक नहीं पा रहे थे। क्या उन्होंने कुछ सौदा किया था?” उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो धारा 370 हटाने का विरोध कर रहे थे, और सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठा चुके हैं।
विजय शर्मा ने दावा किया कि आज बस्तर में इंडस्ट्रीज मौजूद हैं और जवानों में जबरदस्त जोश है। “अमित शाह का संकल्प, विष्णुदेव साय का मार्गदर्शन – ये सब विपक्ष से पचा नहीं जा रहा है, इसलिए जनता को भ्रमित किया जा रहा है,”
नक्सलियों के कथित पत्र को लेकर कांग्रेस द्वारा दिए गए बयानों पर भी डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताई। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया था कि “शाह के लिए स्क्रिप्ट तैयार की जा रही है।”
इस पर जवाब देते हुए विजय शर्मा ने कहा, “सिर्फ विरोध के लिए विरोध करना ठीक नहीं है। अगर समर्थन नहीं कर सकते तो कम से कम चुप रहें। जो लोग लाल आतंक के खात्मे के लिए प्राण देकर लड़ रहे हैं, उनके लिए इस तरह का बयान देना शर्मनाक है।” अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर सुरक्षा और रणनीतिक तैयारियां जोरों पर हैं।
रात साढ़े नौ बजे रायपुर पहुंचेंगे अमित शाह
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों दिनों के दौरे पर आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। रात साढ़े नौ बजे वो दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम रायपुर में करने के बाद वो कल दंतेवाड़ा जाएंगे, और वहां बस्तर पंडुम, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात, नक्सली ऑपरेशन में शामिल कमांडर से मुलाकात जैसे कार्यक्रम में शामिल होंगे। कल शाम 5.20 बजे से रायपुर में आयोजित उच्च स्तरीय सुरक्षा बल अधिकारी के साथ उनकी बैठक भी होगी।
माना जा रहा है कि प्रदेश में नक्सल उन्मूलन की दिशा में उनका ये दौरा अहम है। इधर, अमित शाह के दौरे को लेकर सरकार के मंत्री काफी उम्मीद जता रहे हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि 31 मार्च तक सशस्त्र नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प जरूर पूरा होगा। वहीं, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि गृहमंत्री बस्तर को लेकर संवेदनशील हैं। उनकी यात्रा उनके इस संकल्प की गंभीरता को बताता है।