NEW DELHI NEWS. आधार कार्ड का उपयोग और वेरिफिकेशन अब आसान हो जाएगा। दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार ने नया आधार एप को लॉन्च किया है। इससे अब आपको होटलों, हवाईअड्डों, सिम लेते समय या किसी भी जगह पर अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही कोई भी यूजर डिजिटल तरीके से अपनी पहचान को वेरिफाई करवा पाएगा। इसके लिए अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करने की जरूरत नहीं रह जाएगी। यह नई एप आपके चेहरे को स्कैन कर आपकी पहचान सत्यापित कर पाएगी।
यह एप कुछ-कुछ उन्हीं सिद्धांतों पर काम करेगी जिन पर UPI एप्स काम करती हैं। यानी कि अब आपको अपने आधार वेरिफिकेशन के लिए सिर्फ एक QR कोड स्कैन करना होगा। यूजर अपने फोन से अपना चेहरा स्कैन करके अपनी पहचान को वेरिफाई कर पाएगा। इतना ही नहीं इस एप की वजह से जहां अब आपको अपना कार्ड हर वक्त अपने साथ रखने की जरूरत नहीं होगी, तो वहीं अपनी निजी जानकारी पर आपका पूरा कंट्रोल रहेगा। आप अपनी पहचान से संबंधित जितनी जानकारी शेयर करना चाहेंगे सिर्फ उतनी ही जानकारी शेयर करने का ऑप्शन एप में मिलेगा।
ये भी पढ़ें: ESIC में बंपर पदों पर भर्ती होगी…इस बार Age में भी मिलेगी छूट, इस तारीख तक कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन
फिलहाल यह एप बीटा वर्जन में है और जल्द लोगों के लिए उपलब्ध होने वाली है। जैसे ही यह एप सभी के लिए उपलब्ध होती है हम इस पर डीटेल्स के साथ आएंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर एक डेमो दिया गया है। इसमें दिख रहा है कि एक यूजर पहले QR कोड को स्कैन करता है और उसके बाद फोन के कैमरा से अपनी पहचान को वेरिफाई करता है। इस पोस्ट में अश्विनी वैष्णव ने लिखा कि अब फिजिकल कार्ड या फोटोकॉपी की जरूरत नहीं।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में फिर मुठभेड़… जैश के कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर, एक जवान भी शहीद, इलाके में बढ़ाई गई तैनाती
नए एप का नाम अभी सामने नहीं आया है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि m-Aadhaar ऐप को ही अपडेट किया गया है। नया एप भी UIDAI के साथ बनाया गया है। एप की मदद से किसी भी व्यक्ति की पहचान को सत्यापित किया जा सकेगा। इससे यह जानने में मदद मिलेगी कि सामने वाले व्यक्ति की पहचान सही है या नहीं। इससे फर्जीवाड़े को रोकने में मदद मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: अब आसानी से बारात के लिए बुक कर सकेंगे ट्रेन…जानिए रेलवे के नए नियम और प्रोसेस
ऐसे काम करेगा नया आधार एप
आप इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं। अपने वॉलेट में आधार कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी। जेब में बस मोबाइल होना चाहिए। आप जिस जगह जा रहे हैं जैसे- किसी परीक्षा केंद्र या हॉस्पिटल या बैंक में किसी काम के लिए। वहां पहुंचकर आपको अपने मोबाइल में नया आधार एप खोलना होगा। फिर वहां लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। स्कैन होते ही आपकी पहचान वेरिफाई हो जाएगी। नए एप से भारत को डिजिटल इंडिया के रूप में दुनिया में पहचान मिलेगी। यह लोगों की जिंदगी को आसान बना सकता है। यह इस दिशा में भी अहम कदम होगा कि भारत अपनी टेक्नोलॉजी को किस तरह से इस्तेमाल कर रहा है।
ये भी पढ़ें: बालोद में इस अफसर ने 70 नए जनपदों का ऐलान किया, फिर झांसे में लेकर खुद करने लगा भर्तियां…ऐसा खुला ठगी का पूरा मामला
नए आधार एप के 6 अहम फायदे
- होटल के रिसेप्शन, दुकानों, बैंकों आदि में आधार कार्ड की फोटो कॉपी नहीं दिखानी पड़ेगी।
- क्यूआर कोड स्कैन करके आप वेरिफाई हो जाएंगे, इससे आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहेगी।
- आपको आधार वेरिफाई करने के लिए अपना फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैनर नहीं देना होगा।
- कोई भी आपकी आधार कॉपी का गलत इस्तेमाल करके फर्जीवाड़ा नहीं कर पाएगा।
- आधार कॉपी शेयर करने के बाद लोग चिंतित रहते हैं कि उसका गलत इस्तेमाल ना हो जाए, अब यह चिंता नहीं करनी होगी।
- स्मार्टफोन से वेरिफिकेशन होने से ज्यादा से ज्यादा लोग सुविधा को इस्तेमाल कर पाएंगे।