AMBIKAPUR NEWS. अंबिकापुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पिता की समझाइस से नाराज 14 साल की बच्ची ने खुद का गला रेत लिया। दरअसल, भटगांव के बरपारा की रहने वाली नेहा बारगाह को गंभीर अवस्था में मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मगर इस मामले में नेहा के पिता ने जो खुलासा किया है वो काफी चौंकाने वाला है।
ये भी पढ़ेंःखेलते-खेलते मासूम भाई-बहन पहुंच गए तालाब, पानी में गिरने से बहन की मौत भाई की हालत गंभीर
मृतक बच्ची के पिता राजेन्द्र ने बताया कि, उनकी बेटी नेहा कक्षा 10वीं की छात्रा थी। कल दोपहर वो करीब ढाई बजे कहीं से घूमकर घर पहुंची।
बढ़ती गर्मी और धूप के कारण उसकी सेहत पर कोई विपरीत असर न पड़े इसे लेकर पिता ने बच्ची से सवाल करते हुए पूछा कि, वे कहां से आ रही है और समझाइस देते हुए कहा कि, इतनी धूप में बाहर मत घूमा करो।
इतना कहकर पिता बाहर काम से चले गए, मगर कुछ देर बाद मृतका की बहन ने पिता को फोन कर बताया कि, नेहा के कमरे में खून फैला हुआ है और नेहा भी बेसुध पड़ी हुई है। ऐसे में जब राजेन्द्र घर पहुचे तो उन्होंने देखा कि, नेहा के बेड पर ब्लेड पड़ा हुआ है और उसने ब्लेड से अपने गले को रेत डाला।
गंभीर अवस्था मे नेहा को ईलाज के लिए मिशन अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान नेहा ने दम तोड़ दिया। इस मामले में सरगुजा पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम कर लिया है और मामला सूरजपुर का होने के कारण डायरी सूरजपुर के भटगांव भेजने की बात कह रही है।