BILASPUR NEWS. जालसाजी करने वाले नए-नए तरीके से भोले-भाले लोगों को ठगने का प्रयास करते हैं। सरकारी योजनाओं के नाम पर भी रुपये दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के चकरभाठा क्षेत्र में सामने आया है। जहां पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आधार व पेन कार्ड के माध्यम से 6 लाख रुपये दिलाने के नाम पर 4.5 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने सुरक्षा निधि के नाम पर किसान से ब्लैंक चेक लिया। फिर दो दिन के बाद चेक के माध्यम से अपने खाते में रुपये ट्रांसफर कर लिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। किसान ने इसकी शिकायत पुलिस में की है।
बता दें, मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम सारधा का है। जहां रहने वाले अमित कुमार निर्णजक उम्र 36 वर्ष पेशे से किसान है। पास के ही गांव कि झाल में रहने वाला मनोहर रात्रे से उसकी जान-पहचान थी। वह हमेशा गांव में आना-जाना भी करता है। इस वजह से दोनों की अच्छी जान पहचान हो गई। इसी बीच मनोहर ने अमित को प्रधानमंत्री ऋण योजना के तहत 6 लाख रुपये दिलाने की बात कहीं।
इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड, पेन कार्ड व राशन कार्ड पासबुक की फोटो कॉपी लगेगी। उसकी बातों में आकर अमित लोन लेने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद उसने मनोहर को आधार कार्ड, पेन कार्ड व राशन कार्ड दे दिया।
साथ ही अमित से गारंटी के तौर पर ब्लैंक चेक ले लिया। फिर उसने कोई लोन नहीं दिलाया। बल्कि 4 अप्रैल को ही मनोहर ने अपने केनरा बैंक के अकाउंट में चेक से 4.50 लाख रुपये डाल लिए।
ये भी पढ़ेंःशराबी पत्नी से नाराज पति ने की हत्या, घर के बर्तन बेचकर शराब पीती थी महिला
फिर जब अमित के मोबाइल पर बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर होने का मैसेज मिला तब उसे ठगी होने कहा अहसास हुआ और उसने मनोहर को कॉल किया। लेकिन मोबाइल बंद मिला। लगातार तीन दिनों तक कॉल करने के बाद भी जब नंबर चालू नहीं हुआ तो परेशान होकर अमित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी मनोहर फरार है। उसकी तलाश में पुलिस जुटी है।