DHAMTARI NEWS. धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के बोड़रा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने पहले अपने 6 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान गोपेश्वर साहू और उसके बेटे एयांश के रूप में हुई है।
प्राथमिक जांच में पुलिस को संदेह है कि गोपेश्वर को पत्नी के चरित्र पर शक था। जिसके चलते वह अक्सर मानसिक तनाव में रहता था। घटना के दिन भी पति और पत्नी में मामूली विवाद हुआ था और गुस्से में आकर उसने अपने ही जिगर के टुकड़े को फावड़े से गला रेत कर मार डाला।
जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी पिता गोपेश्वर ने खुद को कमरे में बंद कर केबल वायर को फाँसी का फंदा बनाया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना पर अर्जुनी पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुँची जाँच के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पिता और पुत्र की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
ये भी पढ़ेंःटीएस सिंहदेव ने राम से की साय सरकार की तुलना! नक्सलवाद के खिलाफ अभियान पर कह दी बड़ी बात
एसपी धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना के पीछे की असली वजह की गंभीरता से जांच कर रही है। बहरहाल इस घटना से सभी लोग हैरान हैं कि आखिर एक पिता अपने ही बेटे की इतनी बेहरमी से हत्या कैसे कर सकता है, आखिर उस मासूम का क्या दोष था?