RAIPUR NEWS. इंडियन ओवरसीज बैंक की राजिम ब्रांच में हुए फर्जी ज्वेल लोन घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक मैनेजर और दो क्लर्क को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बैंक मैनेजर सुनील कुमार, क्लर्क योगेश पटेल और खेमलाल कंवर शामिल हैं।
तीनों आरोपियों को EOW ने एसीबी/ईओडब्ल्यू की विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब 29 अप्रैल तक पूछताछ के लिए तीनों EOW की हिरासत में रहेंगे।
ये भी पढ़ेंःपिता से नाराज नाबालिग लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, सुनकर दहल उठेगा दिल
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022-23 के दौरान बैंक अधिकारियों ने खाताधारकों के बंद खातों के माध्यम से करीब 1 करोड़ 65 लाख रुपये के फर्जी ज्वेल लोन जारी किए थे। यह पूरा घोटाला सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया, जिसमें कई बैंककर्मी शामिल थे।
इससे पहले EOW ने इस मामले में बैंक की सहायक मैनेजर अकिंता पाणिग्रही को भी गिरफ्तार किया था। इस घोटाले की शिकायत के आधार पर EOW ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी।
ये भी पढ़ेंःखेलते-खेलते मासूम भाई-बहन पहुंच गए तालाब, पानी में गिरने से बहन की मौत भाई की हालत गंभीर
EOW की टीम अब मामले की गहराई से जांच कर रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन से अधिकारी या कर्मचारी शामिल थे।