AMBIKAPUR NEWS. सरगुजा जिले के मैनपाट कमलेश्वरपुर थानाक्षेत्र में चरित्र को लेकर किए गए दोहरे हत्याकांड सामने आया है। एक पति ने अपनी ही पत्नी और गांव के ही एक अन्य व्यक्ति को धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया है।
दरअसल, डबल मर्डर की ये सनसनीखेज वारदात सरगुजा के मैनपाट-कमलेश्वरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम केसरा से निकलकर सामने आया है। जहां एक सनकी मिजाज के पति मनोज मांझी जब जंगल से लकड़ी काटकर अपने घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी फूलकंवर को गांव के ही एक अन्य व्यक्ति लक्ष्मण मांझी के साथ बातचीत करते देखा। ऐसा देखते ही सनकी मिजाज पति मनोज मांझी ने अपने पास रखे धारदार हथियार टंगिया से दोनों के ऊपर ताबड़तोड़ प्राणघातक हमले करना शुरू कर दिया। जिससे लहूलुहान हुए दोनों ने मौके पर ही तड़पकर दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम केसरा निवासी 40 वर्षीय आरोपी युवक मनोज मांझी ने दूसरी शादी की थी, क्योंकि तीन वर्ष पहले उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसने 35 वर्षीय फूलकुंवर से दूसरी शादी की थी। वहीं दूसरा मृतक यानी 55 वर्षीय लक्ष्मण मांझी आरोपी मनोज मांझी की पहली पत्नी का चाचा था।
आरोपी मनोज मांझी जब जंगल से लकड़ी लेकर अपने घर आया तो उसने अपनी पत्नी फुलकुंवर को गैर मर्द यानी लक्ष्मण मांझी से बातचीत करते हुए देखा, यह इतना नागवार गुजरा कि उसने चरित्र शंका यानी अवैध संबंध के शक पर अपनी पत्नी फुलकुंवर और अपनी पहली पत्नी के चाचा लक्ष्मण मांझी पर अपने पास रखें धारदार टंगिया से दोनों के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर दोनों की हत्या कर दी।
वहीं इधर ग्रामीणों द्वारा ग्राम केसरा में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात होने की सूचना पर मौके पर पहुंची कमलेश्वरपुर पुलिस ने आरोपी मनोज मांझी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मनोज मांझी ने पुलिस की पूछताछ में अपनी खूनी वारदात की दास्तां की कहानी बताते हुए पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया।
ये भी पढ़ेंःउज्जैन के कलेक्टर नीरज का रायपुर से कनेक्शन, आखिर क्यों पहुंची है पुलिस उनके घर पर
वहीं पूरे मामले की पुष्टि करते हुए सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि डबल मर्डर के आरोपी मनोज मांझी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नामजद अपराध पंजीबद्ध करते हुए उसे इस डबल मर्डर के गुनाह के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है। पूरे मामले में दोनों ही मृतकों के शव का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने पूरे मामले में आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।