BHILAI NEWS. अपराधिक गतिविधियों में चोरी का मामला बहुत ज्यादा है। चोरी करने वाले वालों को नवरात्रि के दौरान भी भय नहीं है। वे अपने कार्य को अंजाम देते ही है। भिलाई के प्राचीन शिव मंदिर में भी चोरी का मामला सामने आया है। जहां पर सिर्फ चोरी नहीं बल्कि मंदिर में तोड़-फोड़ भी की गई है। 3 आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए।
बता दें, मामला भिलाई के स्मृति नगर थाना का है। जहां पर मॉडल टाउन के प्राचीन शिव मंदिर में चोरी की शिकायत दर्ज की गई है।
शिकायत में बताया गया है कि प्राचीन शिव मंदिर में अज्ञात लोगों ने कल रात में घुसकर चोरी की है। मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़ कर चोर रकम ले गए है।
वहीं मंदिर में तोड़-फोड़ भी की गई है। सुबह चार बजे जब मंदिर को खोला गया तो वहां पर तोड़-फोड व चोरी की जानकारी हुई। इस पर सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया। इसमें 3 लोग मंदिर के अंदर घुसे व चोरी करते नजर आ रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मंदिर समिति व श्रद्धालु थाने पहुंचे। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं उन्होंने आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराई है ताकि चोरों को पहचान कर तुंरत ही पुलिस पकड़ ले।