RAIPUR NEWS. देश में एक ओर वक्फ बोर्ड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है, कि सनातन बोर्ड के गठन की मांग उठ गई है। हिंदुवादी संगठन और साधु संतों की तरफ से ये मांग पहले भी उठती आई है। लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने सनातन बोर्ड के गठन की मांग कर दी है। उनका कहना है कि इससे हिंदु समाज के गरीब, बेसहारा लोगों को सहारा मिलेगा। कांग्रेस ने इसे मुद्दों को डायवर्ट करने का स्टंट करार दिया है।
ये भी पढ़ेंःमंत्रालय का कर्मचारी होने का किया दावा, नौकरी लगाने 50 लाख रुपये ठगे, जानिए पूरा मामला
पहले लोकसभा, फिर राज्यसभा से वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने के बावजूद देशभर में इसे लेकर सियासत जारी है। देश के कई हिस्सों में मुस्लिम संगठन और राजनीतिक दल इस संशोधन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। लेकिन विरोध के इस स्वर के बीच अब सनातन बोर्ड के गठन की मांग उठ गई है।
ये मांग आई है छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज की ओर से। उनका कहना है कि जैसे वक्फ बोर्ड का प्रावधान है, वैसे ही मठ, मंदिरों की संपत्ति की देखरेख और हिंदु समाज के गरीब, वंचित वर्ग के भले के लिए सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए। इसके लिए वो देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखने जा रहे हैं।
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष का कहना है कि मठ मंदिर की संपत्तियों को भी, वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की तरह बेचा जाता है, या उन पर अवैध कब्जा किया जाता है। सनातन बोर्ड का गठन हुआ तो इन संपत्तियों का बचाव होगा। साथ ही उससे होने वाली आमदनी से हिंदु समाज के गरीब, वंचितों के हित में काम किया जा सकेगा।
हालांकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उनके इस बयान को मुद्दों से भटकाने वाला बयान करार दे रहे हैं। दीपक बैज का कहना है कि भाजपाई नेता हिंदु, मुस्लिम सिख इसाई करते रहते हैं, ताकि देश के असल मुद्दे सामने ना आएं, अमेरिका ने 26 फीसदी का टैक्स लगा दिया है, इससे भारी नुकसान हुआ है। इसे छिपाने के लिए वक्फ का एजेंडा सामने किया गया है।
सनातन बोर्ड की मांग कई सालों से हिंदु संगठन करता आया है, कहीं ना कहीं भाजपा के लिए भी ये चुनावी मुद्दा रहा है। अब ये महज संयोग है कि वक्फ बोर्ड संसोधन बिल संसोधन पारित होते ही, एक राज्य के वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इसके गठन की मांग करते हैं, या उससे हटकर कोई प्रयोग, ये देखना दिलचस्प रहेगा।