BILASPUR NEWS. शहर में अतिक्रमण कर अवैध कब्जा करने वाले कई मामले लगातार उजागर हो रहे हैं। शहर के कोनी क्षेत्र में एक बिल्डर ने नाले पर सड़क का निर्माण कर लिया था और वहा पर प्लाट को अधिक दामों में बेचने की तैयारी कर रहा था। नगर निगम को जब इसकी जानकारी हुई तो वहां पहुंचकर बुलडोजर वार करते हुए अतिक्रमण को तोड़ दिया। वहीं बिल्डर से कार्रवाई के पैसे भी वसूलने की तैयारी चल रही है।
बता दें, बिलासपुर-रतनपुर के मुख्यमार्ग पर बिलासा ताल के पास एक बिल्डर ने नाले की जमीन पर कब्जा करके 100 मीटर अंदर तक सड़क निर्माण कर लिया था। वह नाले में निर्मित सड़क को अपनी जमीन बताकर वहां पर प्लाट को अधिक दामों में बेचने की तैयारी कर रहा था। इसकी शिकायत जिला कलेक्टर अवनीश शरण के समक्ष की गई।
इस पर उन्होंने एसडीएम मनीष साहू को जांच करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद तहसलीदार विभोर यादव से प्रतिवेदन भी मांगा। प्रतिवेदन में इस निर्माण को अवैध बताया गया।
इसकी जानकारी नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार को दी गई। इस पर आयुक्त के निर्देश पर निगम अमला अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा। नाले में निर्मित सड़क को तोड़ने की कार्रवाई की गई। बुलडोजर के साथ निगम की टीम ने अतिक्रमण को हटा दिया।
ये भी पढ़ेंःपंचायतों के डिजिटलीकरण की दिशा में बड़ा कदम, साय सरकार ने पूरी की एक और मोदी की गारंटी
कार्रवाई के पैसे भी वसूलने की तैयारी
निगम अमला बुलडोजर लेकर कार्रवाई करने के लिए पहुंचा था। इस कार्रवाई के लिए अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर से ही पैसे वसूलने की भी तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि बिल्डर 40 प्लाट बेचने की तैयारी में था।