RAIPUR NEWS. पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के राम रावण वाले बयान पर भाजपा ने आज एक कार्टून पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर तंज कसा है । सोशल मीडिया में जारी पोस्टर में टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल को आपस में बात करते दिखाया गया है। इसमें पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व सीएम भूपेश बघेल से कह रहे हैं कि भूपेश भाई आपको मिर्ची तो लगेगी मगर सरकार इसे कहते हैं ।
हम आपको बता दें कि पिछले दिनों सिंहदेव ने सरकार के नक्सल उन्मूलन अभियान को लेकर बयान दिया था, जिसमे कहा था कि प्रभु श्री राम ने रावण के साथ जैसा किया वैसा ही विष्णु सरकार नक्सलियों के साथ कर रही है । इस बयान के बाद कांग्रेस में हलचल मची हुई है।
ये भी पढ़ेंःघर में पति-पत्नी का मिला शव, हत्या के बाद खुद फांसी लगाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
इस पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और दूध महासंघ के अध्यक्ष केदार गुप्ता ने कहा कि अगर टीएस सिंहदेव सरकार में रहते रहते ये सलाह भूपेश बघेल को दे दिए होते तो आज ये दिन देखना नहीं होता। मगर शायद ढाई ढाई साल का वादा पूरा नहीं होने पर वे मौन रहे। वैसे अच्छे काम की तारीफ करना अच्छी बात है ।
ये भी पढ़ेंःबीच सड़क आरक्षक से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर निकाला जुलूस
कांग्रेस के पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि नक्सल उन्मूलन को लेकर सरकार की नियत साफ होनी चाहिए । बस्तर की जल जंगल जमीन पर आदिवासियों का हक होना चाहिए ।
कांग्रेस नेताओं के छत्तीसगढ़ सरकार के नक्सल उन्मूलन अभियान की तारीफ किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है, यह राजनीति का विषय नहीं । बस्तर के आदिवासी नक्सलवाद से त्रस्त हो चुके हैं, हर आदमी इससे मुक्ति चाहता है और हर सरकार इसके लिए काम कर रही है ।