BILASPUR NEWS. रिश्वतखोरी की खबरे इन दिनों काफी चर्चा में है। बीते दिनों रेलवे के चीफ इंजीनियर के रिश्वत का मामला सामने आया था। वहीं अब पुलिस विभाग के एक एएसआई का रिश्वत मांगता वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में एएसआई हेमंत पाटले नाबालिग बेटी को ढूंढने के बदले में 20 हजार की मांग कर रहा है और कह रहा है कि राजस्थान मेरे साथ अन्य दो पुलिस कर्मी भी जाएंगे। ऐसे में रहने-खाने का खर्चा होगा।
बता दें, मामला बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र का है। कोटा क्षेत्र में रहने वाली महिला की 16 साल की नाबालिग बेटी पिछले चार माह से लापता है। महिला ने अपनी बेटी की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इस पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया और जांच शुरू की। इसी जांच के दौरान पता चला कि महिला की नाबालिग बेटी राजस्थान में है। इस पर महिला ने थाने के एएसआई हेमंत पाटले से बात की।
एएसआई हेमंत पाटलने ने महिला से रकम की मांग की। रकम 20 हजार मांगे और उससे कहने लगा कि राजस्थान जाने के लिए रुपये लगेंगे। मेरे से अन्य दो पुलिस कर्मी भी जाएंगे। इसलिए रहने खाने में खर्चा होगा। तो 20 हजार रुपये की डिमांड की। इस पूरे घटना का वीडियो किसी ने बना लिया फिर उसे वायरल भी कर दिया।
एएसआई को किया सस्पेंड
इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी रजनेश सिंह ने कोटा थाना में पदस्थ एएसआई हेमंत पाटले को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि एएसआई ने पुलिस रेग्युलेशन की सेवा शर्तो। का उल्लंघन किया है। इसी वजह से यह कार्रवाई की गई है।