RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में निष्क्रिय सदस्यों पर कार्रवाई शुरू हो गई है, कांग्रेस संगठन ने NSUI से 61 पदाधिकारियों को हटा दिया है। वहीं 16 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। NSUI के रायपुर जिला अध्यक्ष ने संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने का निर्णय लिया गया है।
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में लिए गए निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने उस पर तत्काल अमल करना शुरू कर दिया है। इसके तहत आज से आदिवासी कांग्रेस के द्वारा आरंग में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर किया जा रहा है । इसमें छत्तीसगढ़ के अलावा तेलंगाना ,मध्यप्रदेश , और उड़ीसा के आदिवासी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और युवाओं को विशेष रुप आमंत्रित किया गया है ।
इस प्रशिक्षण शिविर के जरिए कांग्रेस युवाओं को पार्टी से जोड़ेगी। शिविर में कांग्रेस के रीति नीति इतिहास और आदिवासी वर्ग के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी जा रही है ।
आज पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कि प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया । इस मौके पर कैबिनेट मंत्री शिवकुमार डहरिया आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनकलाल ध्रुव सहित आदिवासी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
PCC चीफ दीपक बैज ने बताया कि आदिवासी कांग्रेस के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आदिवासी वर्ग के युवाओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है । उन्हें कांग्रेस द्वारा आदिवासी वर्ग के लिए कार्यों की जानकारी दी जा रही है ।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष रूप से पहुंचे आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने भाजपा सरकार पर आदिवासियों के साथ वादा खिलाफी करने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति को भाजपा का रबर स्टैंप बताया है।