JAGDALPUR/RAIPUR NEWS. देश से नक्सलवाद को खत्म करने के अभियान पर जुटी केंद्र व राज्य सरकारें तेजी से अपनी मुहिम में जुटी हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर फोर्स ने अब तक का बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया है। दोनों राज्यों के तकरीबन 4 हजार से अधिक जवानों ने हिड़मा, देवा समेत कई बड़े नक्सली लीडर और उनकी बटालियन को घेर दिया है। इसमें 150 नक्सलियों होने की सूचना है। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। इस मुठभेड़ में अब 5 नक्सली मारे जा चुके हैं। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सलवाद को खत्म करने का डेडलाइन मार्च 2026 बता चुके हैं।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ तेलंगाना सीमा के वेंकटपुरम मंडल में वीरभद्रराम, तडापला निच्चेना और वाजेदु मंडल में मोरुमुरु के वन क्षेत्रों को घेरकर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना दोनों राज्यों की फोर्स शामिल है। फोर्स जंगल में घुसती जा रही है। नक्सली संगठन के पीएलजीए और बटालियन नंबर-1 के कई बड़े नक्सली नेता फोर्स से घिरे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार, CM साय बोले- अमानवीय कृत्य का बदला देश लेगा, सड़क या चौक दिनेश के नाम से होगा
बताया जा रहा है कि इनमें हिड़मा, देवा, सहदेव और केशव भी शामिल हैं। फोर्स की मदद के लिए हेलिकॉप्टर से पानी-खाना भेजा जा रहा है। इस मुठभेड़ को लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा कि पिछले 15 महीनों से लगातार हमारे सुरक्षा बल के जवान मजबूती के साथ नक्सलवाद से लड़ रहे हैं। अभी तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। उन्होंने बड़े नक्सली लीडरों के खात्मे को लेकर कहा कि अभी ऑपरेशन जारी है, थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, बड़ी सफलता मिलेगी। इस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों का शव और हथियार बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह से करीब 5 हजार से अधिक की संख्या में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों ने माओवादी संगठन के बटालियन नंबर-1 के नक्सलियों को घेर रखा है. लगातार दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. यह मुठभेड़ कर्रेगट्टा, नडपल्ली, पुजारी कांकेर की पहाड़ी पर 40 घंटे से जारी है। इस मुठभेड़ में छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट के जवानों ने मोर्चा संभाला है। अब तक 100 से अधिक आईईडी मिलने की बात सामने आई है, जिन्हें जवानों को निशाना बनाने के मकसद से बिछाया गया था।
ये भी पढ़ें: DON-3 से कियारा आडवाणी ने किया किनारा, अब रणवीर सिंह के साथ पहली बार दिखेंगी ये एक्ट्रेस
इस पूरे इलाके में फोर्स के करीब 2 से 3 हेलिकॉप्टर घूम रहे हैं। वहीं दर्जनों ड्रोन से इलाके की निगरानी रखी जा रही है। वहीं पहाड़ियों की कुछ श्रृंखला ऐसी है जो 40 से 50 मीटर खड़ी है। यहां छिपने के लिए नक्सलियों ने दर्जनों बंकर बना रखे हैं।
ये भी पढ़ें: अब WhatsApp में वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन का नया ऑप्शन, इन यूजर्स को ही मिलेगा लाभ
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कह दिया है कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश भर से नक्सलियों का खात्मा कर दिया जाएगा। इसी के तहत अब फोर्स को फ्री हैंड दिया गया है। छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में फोर्स एक्शन मोड पर है। अगर इस ऑपरेशन में जवान सफल होते हैं और नक्सलियों को भारी नुकसान होता है तो ये नक्सलवाद से आजादी की अंतिम लड़ाई साबित हो सकती है।
बता दें कि 21 अप्रैल को ही बस्तर के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के बेदरे थाना क्षेत्र इलाके में माओवादियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच गोलीबारी हुई। इस दौरान 3 लाख का इनामी नक्सली वेल्ला वाचम मारा गया। नक्सली वेल्ला वाचम गुंडीपुरी आरपीसी का मिलिशिया प्लाटून कमांडर था। वह बीते दिनों हुई अंबेली ब्लास्ट की वारदात में शामिल था।
ये भी पढ़ें: कानन पेंडारी जू में सफेद शेर की मौत, अब छत्तीसगढ़ में तीन ही शेर बचे…जानिए कैसे गई जान