JANJGIR NEWS. जांजगीर-चाम्पा के बिर्रा थाना क्षेत्र के डभराखुर्द गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। पिटाई के बाद उसका इलाज चल रहा था लेकिन इस दौरान रायपुर में उसकी मौत हो गई है। इधर, युवक की मौत के बाद युवती ने भी पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
ये भी पढ़ेंःबालिका आश्रय गृह जशपुर में नाबालिग लड़की की मौत, अब इन बिंदुओं पर होगी जांच
दरअसल, 14 मार्च को होली के दिन युवक चित्रांशु पटेल की बेरहमी से पिटाई की गई थी। युवक को रायपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
सूचना के बाद बिर्रा पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज कर लिया है। फिलहाल, सभी आरोपी फरार हैं। इधर, युवक की मौत के बाद युवती ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी है।
ये भी पढ़ेंःजरा सी बात पर पड़ोसी को उतारा मौत के घाट, हंसिए से गले व कंधे पर किए कई वार
आपको बता दें, युवक चित्रांशु पटेल, बिलासपुर में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था और युवती, रायपुर की एक फैक्ट्री में काम करती थी। युवक-युवती, दोनों का घर आसपास है।
परिजन को दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का पता चला था। इसके बाद होली के दिन युवक की बेदम पिटाई की गई, फिर उसकी कल 18 मार्च को रायपुर के अस्पताल में मौत हो गई है।
पुलिस का कहना है कि मारपीट की घटना के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी और अब युवक की मौत के बाद 6 लोगों के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज किया गया है।
मामले में पुलिस ने 6 आरोपी भुवनेश्वर पटेल, दयाराम पटेल, मोहन पटेल, राज केंवट, कृष्णकुमार पटेल और दरसराम पटेल के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज किया है। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, देखना होगा कि ये लोग कब तक पुलिस के हाथ में लगते हैं।