BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस की टीम ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में एक महिला और एक युवती को गिरफ्तार किया है। दोनों अंबिकापुर के रहने वाली हैं और राजपुर के एक स्कूल में जाकर वीडियो और फोटो बनाने के बाद महिला शिक्षिका से ₹100000 की मांग कर रही थी, पैसे नहीं देने पर उसे सस्पेंड करा देने की धमकी दे रही थी। महिला टीचर की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने अपराध दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए युवक और युवती दोनों अंबिकापुर के रहने वाले हैं और स्कॉर्पियो से इस इलाके में घूम कर सरकारी कर्मचारियों का वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेलिंग का काम करते थे। पुलिस ने बताया कि 27 मार्च को स्कूल में पांचवीं बोर्ड की परीक्षा थी, इस दौरान यह दोनों लोग स्कूल में घुस गए और वीडियो फोटो बनाने के बाद महिला टीचर को धमकी देने लगे।
धमकी देने के बाद उन्होंने महिला टीचर से ₹100000 की मांग की थी और उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर एटीएम भी ले गए थे। महिला टीचर की सूझबूझ से इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया गया और पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें:अवैध कोयला खदान धसकने से दो ग्रामीणों की मौत, पांच दिन बाद परिजनों को मिली जानकारी
पत्रकार बनकर वसूली का खेल
इसके पहले भी कबीरधाम पुलिस ने सरकारी कर्मचारियों को ब्लैकमेल कर अवैध उगाही करने वाले कथित पत्रकारों के गिरोह का पर्दाफाश किया था। आरोपियों द्वारा झूठी और भ्रामक खबरें छापकर अवैध वसूली की जाती थी।
इस पूरे मामले को लेकर एएसपी पंकज पटेल ने बताया कि थाना कवर्धा में पीड़ित मदन सिंह पुरले व प्रभात गुप्ता (नेत्र सहायक अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पोंडी) ने शिकायत दर्ज कराई। उनके आवेदन पर अमन बिसारिया, रियाज अत्तारी, फिरोज खान और अजय जांगड़े सभी निवासी कबीरधाम के खिलाफ धारा 319(2), 308(2), 61(2) BNS के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं।
ये भी पढ़ें:इलाज कराने गई महिला से डॉक्टर ने की छेड़छाड़, लोगों ने अस्पताल में किया हंगामा
शिकायतकर्ता मदन सिंह पुरले ने बताया कि वह ग्रामीण चिकित्सा सहायक के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्राम भिंभौरी में कार्यरत हैं। आरोपियों ने उन्हें वित्तीय अनियमितता की खबर प्रकाशित करने की धमकी दी और इसके बदले उनका निलंबन, सेवा समाप्ति , ट्रांसफर कराने की कोशिश की।
इस दबाव में आकर आरोपियों ने प्रार्थी से कुल 10 हजार रुपये की अवैध वसूली की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने फोन करके उसे धमकाया और फिर उसे रुपये देने के लिए मजबूर किया।