NEW DELHI NEWS. सोशल साइट वॉट्सएप WhatsApp की फीचर में लगातार अपडेट के साथ बदलाव भी किया जा रहा है। इसी क्रम में WhatsApp ऐसा ही एक नया फीचर लाने जा रहा है। इससे यूजर्स को कई तरह से लाभ होगा। WhatsApp चैट और चैनल के लिए नया मोशन फोटो शेयर करने का फीचर दिया जा रहा है। ऐसा दावा किया गया है कि मैसेजिंग सर्विस वॉटसऐप जल्द ऐसी सुविधा शुरू कर सकती है।
WhatsApp के इस नए फीचर में यूजर्स को फोटो लेते समय रिकॉर्ड किए गए ऑडियो और वीडियो के साथ एक शार्ट क्लिप शेयर करने की सुविधा मिलती है। यह फीचर एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के लेटेस्ट बीटा वर्जन में देखने को मिल सकता है। जबकि आईफोन यूजर iOS पर इन्हें लाइव फोटो के लिए इनेबल कर सकते हैं। WhatsApp में मोशन फोटो और वीडियो का फायदा उन लोगों को होगा, जो शार्ट वीडियो बनाते हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संबोधन, कहा- पुराने दिनों की आ गई याद
इसके अनुसार मोशन फोटो और वीडियो की मदद से एक शार्ट वीडियो को बनाया जा सकेगा। यूजर्स इंस्टाग्राम, रील्स पर अपने शार्ट वीडियो को मोशन फोटो की मदद से बना पाएंगे। इसके लिए आपको अलग से वीडियो बनाने की जरूरत नहीं होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार मैसेजिंग सर्विस पर्सनल चैट, ग्रुप चैट और चैनल में मोशन फोटो शेयरिंग की सुविधा देता है।
ये भी पढ़ें: IPL में चेन्नई की बड़ी जीत…13 साल से अपना पहला मैच नहीं जीती है मुंबई इंडियंस, जानिए हार के तीन बड़े कारण
यह पहली बार WhatsApp बीटा फॉर एंड्रॉइड 2.25.8.12 अपडेट पर स्पॉट किया गया था, जो प्ले स्टोर के जरिए बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट हो रहा है। हालांकि यूजर इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि अभी यह फीचर डेवलपमेंट फजे में है।
ये भी पढ़ें: पहली बार साथ आए मणिरत्नम, कमल हासन और एआर रहमान, जानिए कब रिलीज ठग लाइफ
मोशन फोटो, एक ऐसी सुविधा है, जो एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर बेस्ड है। साथ ही चुनिंदा डिवाइस पर कैमरा एप के जरिए कैप्चर की जा सकती है। मोशन फोटो लेते समय हैंडसेट एक छोटा वीडियो क्लिप और कुछ ऑडियो के साथ-साथ एक स्टेबल फोटो रिकॉर्ड करता है। iOS पर इस फीचर के लिए लाइव फोटो के नाम से जाना जाता है।
ये भी पढ़ें: आज 2 घंटे रायपुर में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, एयरपोर्ट की सड़क डायवर्ट, पुराने विमानतल से आएंगे-जाएंगे यात्री
यूजर मोशन फीचर की मदद से अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन से अन्य यूजर्स के साथ मोशन फोटो शेयर कर सकेंगे। यह फोटो स्थिर फोटो के साथ शेयर किए जाते हैं, लेकिन WhatsApp का अपकमिंग वर्जन यूजर्स को चैट या चैनल पर मोशन फोटो शेयर करने की सुविधा देता है।