NEW DELHI NEWS. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ((Champions Trophy 2025) के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में शामिल थे। ग्रुप स्टेज के मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था। अब दोनों के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
इससे पहले वर्ष 2000 में भी भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने आ चुके हैं। इस मुकाबले में टीम इंडिया को हराकर न्यूजीलैंड ने खिताब जीता था। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा संस्करण सन 2000 में केन्या में आयोजित हुआ था, जिसे कीवी टीम ने जीता था। कीवी टीम भारत को फाइनल में हराकर चैंपियन बनी थी. यहां भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे और प्लेइंग 11 में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, राहुल द्रविड़, अजित अगरकर, अनिल कुंबले, जहीर खान जैसे बड़े खिलाड़ी थे।
ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद के नाती हत्याकाण्ड की गुत्थी सुलझी, आइये जानते हैं क्या था मामला?
इस फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रनों का स्कोर खड़ा था। कप्तान गांगुली ने 117 रनों की शानदार पारी खेली थी। सचिन तेंदुलकर ने 69 रन बनाए थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की थी। हालांकि इसके बाद अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिस केर्न्स ने 102 रनों मैच जिताऊ पारी खेली थी। न्यूजीलैंड ने 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया को रनर-अप बनकर संतोष करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: CBI की बड़ी कार्रवाई…रेलवे परीक्षा लीक मामले में 17 लोको पायलट समेत 26 गिरफ्तार, इतने करोड़ कैश भी बरामद, जानिए कैसे खुला पूरा मामला
वैसे तो दोनों टीमें काफी मजबूत है, लेकिन टीम इंडिया के पास अच्छा मौका है कि वह 25 साल पहले हुए फाइनल मुकाबले का बदला चुकता करे। टीम इंडिया ने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही जीते हैं। वहीं न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच दुबई में खेला, उसमे भारत ने न्यूजीलैंड को हराया।
ये भी पढ़ें: 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल, CM साय ने ली उच्च स्तरीय बैठक
न्यूजीलैंड के पास एडवांटेज ये हैं कि वह इस टूर्नामेंट में एक मैच दुबई स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेल चुका है। उसे हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वहां से वह परिस्थितियों को और भारतीय खिलाड़ियों के खेल को समझे होंग।. इतना तय हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच रोमांचक होगा।