BOLLYWOOD NEWS. बॉक्स ऑफिस में लगातार नई फिल्में रिलीज हो रही हैं। इस बीच, डॉन-3 की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी भी लीड रोल में दिखाई देंगी लेकिन काफी समय से फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। अब फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आया है। एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने कहा कि मैं किसी भी सवाल को टाल नहीं रहा हूं। ‘डॉन 3’ इस साल शुरू हो रही है और ‘120 बहादुर साल’ के आखिर में रिलीज होगी।’ चूंकि फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी, इसलिए प्रशंसक उम्मीद कर सकते हैं कि ‘डॉन 3’ अगले साल ही सिनेमाघरों में आएगी।
इस फिल्म में ‘12वीं फेल’ स्टार विक्रांत मैसी भी नजर आ सकते हैं। ‘डॉन 3’ के अलावा फरहान ने आलिया भट्ट , प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ अभिनीत आगामी फिल्म ‘जी ले जरा’ की भी घोषणा की थी। इस फिल्म को लेकर फरहान ने कहा कि फिलहाल फिल्म अभी होल्ड पर है।
ये भी पढ़ें: जेलेंस्की से तू-तू, मैं-मैं के बाद ट्रम्प का बड़ा कदम…अब यूक्रेन को मिल रही मदद पर US लगाएगा रोक
बता दें कि ‘डॉन’ फ्रेंचाइज के पहले पार्ट में अमिताभ बच्चन डॉन के किरदार में नजर आए थे और फिर शाहरुख खान ने इसकी दो फिल्में कीं। आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म ‘डॉन-3’ को लेकर बातचीत की और बताया था कि उनकी फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी। फरहान ने कहा कि मैं किसी भी सवाल को इग्नोर नहीं कर रहा हूं।
डॉन 3 की शूटिंग इस साल शुरू हो जाएगी और अंति म महीने में 120 बहादुर ऑडियंस के हवाले हो जाएगी। रणवीर सिंह की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह डॉन 3 के अलावा धुरंधर में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूलों की सीटें नहीं बढ़ेंगी, PP-1 के अलावा किसी भी कक्षा में एडिमशन भी नहीं होगा
बता दें कि डॉन 3 की शूटिंग को लेकर एक लम्बे समय से खबर आ रही थी। खबर थी कि इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट की शूटिंग इस साल के मार्च के महीने में शुरू हो जाएगी, लेकिन फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। दरअसल, फरहान अख्तर इस वक्त फिल्म 120 बहादुर की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये बायोपिक परम वीर चक्र अवॉर्ड से सम्मानित दिवंगत मेजर शैतान सिंह भाटी पर आधारित है, जिन्होंने 1962 में हुई रेजांग ला की लड़ाई में एक खास योगदान दिया है।
ये भी पढ़ें: बिलासपुर की नवनिर्वाचित मेयर पूजा विधानी ने दो बार ली शपथ, संप्रभुता की जगह सांप्रदायिकता पढ़ने पर बवाल
वहीं, साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2-द रूल’ की सफलता के बाद अब अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं। हैदराबाद में फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जोरों पर है और फिल्म को लेकर एक नया और दिलचस्प अपडेट सामने आया है। निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास ने फिल्म के लिए कलाकारों की कास्टिंग शुरू कर दी है। उन्होंने फिल्म में अहम भूमिकाओं के लिए कई एक्टर्स से संपर्क किया है।
ये भी पढ़ें: अक्षय की इस फिल्म में मर्डर मिस्ट्री के ठहाके भी लगेंगे, यह भारत की सबसे महंगी कॉमेडी मूवी होगी
हालांकि, अभी तक इन कलाकारों के नाम या उनके किरदारों का खुलासा नहीं किया गया है। इसकी आधिकारिक पुष्टि निर्देशक की ओर से आनी बाकी है। ‘पुष्पा 2’ की तरह, यह फिल्म भी एक पैन इंडिया फिल्म होगी। इसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में अल्लू के साथ कौन-कौन से कलाकार नजर आते हैं।