RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के मौजूदगी में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी एवं वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई । बैठक में अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई करने, संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने और कांग्रेस में रुकी हुई नियुक्तियां जल्द करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संगठन में अनुशासनहीनता को लेकर जमकर बिफरे ।
कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी एवं वरिष्ठ नेताओं की बैठक छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं प्रभारी सचिव एस.ए. संपत कुमार, जरिता लेतफलांग, विजय जांगिड़ की उपस्थिति में हुई। बैठक में अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई करने, संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने और कांग्रेस में रुकी हुई नियुक्तियां जल्द करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में एआईसीसी द्वारा संगठनात्मक मजबूती के लिए दिये दिशा निर्देश पर आगामी माह की कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा की गयी।इसके अलावा केंद्रीय एजेंसियों सीबीआई, ई.डी., आई.टी. के दुरुपयोग के खिलाफ आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गयी और राज्य भाजपा सरकार के 15 माह के कार्यकाल की विफलताओं, वादाखिलाफी को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संगठन में अनुशासनहीनता को लेकर जमकर बिफरे। उन्होंने बिलासपुर के जिला अध्यक्ष के विधायक अटल श्रीवास्तव और प्रदेश प्रवक्ता को नोटिस मामले में नाराजगी जताई ।
बघेल ने प्रदेश अध्यक्ष बदलाव की चर्चा को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं को संगठन के खिलाफ बयानबाजी से बचने को कहा।
कांग्रेस की बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस जनता का इंतजार नहीं करेगी, जनता के बीच जाएगी । जनता से जुड़ने के लिए कांग्रेस मास कम्युनिकेशन प्रोग्राम चलाएगी । बूथ से प्रदेश स्तर तक पार्टी के नेता जनता के बीच पहुंचेंगे । उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता, समर्थक, वोटर्स आज भी हैं, हमारी जड़ें गहरी हैं।
ये भी पढ़ेंःजरा सी बात पर पड़ोसी को उतारा मौत के घाट, हंसिए से गले व कंधे पर किए कई वार
आज की बैठक में जिस तरह से अनुशासनहीनता को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता नाराज और गंभीर नजर आए उसे तय है कि अब पार्टी में अनुशासनहीनता करने वालों की खैर नहीं होगी । लेकिन सवाल अभी है कि जो अनुशासनहीनता कर चुके हैं उन पर कब तक कार्रवाई होगी ।