RAIPUR NEWS. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, ऐसा करने वालों की अब आम जनता भी सीधे शिकायत कर सकेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एम- परिवहन एप में एक नई सुविधा शुरू की है। इसमें एक विकल्प सिटीजन सेंटिनल (नागरिक प्रहरी) दिया है। इसमें जाकर कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले का वीडियो बनाकर या फोटो खींचकर अपलोड कर देगा। उन्हें वीडियो या फोटो लेने समय गाड़ी का नंबर दिखाना होगा या नोट करके अपलोड करना होगा।
जानकारी के अनुसार यह वीडियो 10 मिनट के भीतर शहर के ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ के पास आ जाएगा, जहां से तुरंत गाड़ी मालिक को ई-चालान भेजा जाएगा। अगर कोई चालान नहीं जमा करेगा तो यह मामला सीधे कोर्ट में चला जाएगा। इसके बाद कोर्ट से आगे की कार्रवाई होगी। भारत सरकार ने इसकी शुरुआत दिल्ली, केरल, ओडिशा से की है। अब इसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल हो गया। धीरे-धीरे देश के बाकी राज्यों में भी इसे शुरू किया जाएगा। वहां की पुलिस और आरटीओ को इसमें लिंक किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: WhatsApp: एक कॉल में चुन सकेंगे अपने फेवरेट नंबर, वीडियो का स्पीड भी बदल सकेंगे
प्रदेश में यह सुविधा 1 अक्टूबर से शुरू होगी। इसका अभी ट्रायल चल रहा है, जिसके बाद साफ्टवेयर अपडेट किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क हादसा रोकने और कम करने के लिए भारत सरकार ने यह सुविधा शुरू की है, ताकि लोग ट्रैफिक नियम का पालन करें और गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें। इसलिए इसे धीरे-धीरे देश में लागू किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में इसे कोई भी उपयोग कर सकता है।
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के चक्कर में फायरिंग, नाकेबंदी कर 4 को गिरफ्तार किया, अमेरिकन स्नाइपर, पिस्टल, 12 बोर बंदूक समेत इतने वैपन बरामद
जानें क्या है (mParivahan) एप में सिटीजन सेंटिनल फीचर
- आम नागरिक कर सकते है, सड़क पर हो रहे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की रिपोर्ट
- ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट जंपिंग, बिना हेलमेट गाड़ी चलाना, ट्रिपल राइडिंग वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात करना ,नो पार्किंग में वाहन पार्क करना आदि की कर सकते है ऑन लाइन रिपोर्ट कर सकते है फोटो या वीडियो अपलोड
- रिपोर्टकर्ता नागरिक की पहचान रखी जाती है गोपनीय
ये भी पढ़ें: आज से होलाष्टक की शुरुआत, जानें इन आठ दिनों में क्या-क्या काम हैं वर्जित
जानें इसके फीचर्स
- आम नागरिक सड़क पर हो रही गड़बड़ियों की जानकारी दे सकते है।
- ट्रैफिक उल्लंघन से संबंधित सबूत (फोटो या वीडियो) सीधे ऐप पर अपलोड किया जा सकता है।
- रिपोर्ट में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सकते हैं।
- ये जानकारी सीधे संबंधित ट्रैफिक पुलिस को भेजी जाती है, जहाँ पर सत्यापन के बाद ऑन लाइन चलानी कार्यवाही की जाती है ।
- नागरिक की पहचान गोपनीय रखी जाती है।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल 25 साल बाद फिर भिड़ेंगे Team India और न्यूजीलैंड, तब हार गया था भारत, लेकिन अब पलड़ा भारी
दरअसल, ट्रैफिक नियमों को लागू करने में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह सुविधा एप्प में दी गई है ,इससे सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिलता है और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर अधिक नियंत्रण किया जा सकता है। अगर आप भी किसी ट्रैफिक नियम उल्लंघन की रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो mParivahan app डाउनलोड करें और Citizen Sentinel फीचर का उपयोग करें।