RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर के खरोरा में पड़ोसी की हत्या का मामला सामने आया है। जहां पर युवक ने अपने पड़ोसी से विवाद के दौरान हंसिए से गले को काट दिया और कंधे पर भी वार किया। इससे पड़ोसी की जमीन पर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, मामला रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र का है। जहां पर रहने वाला मनोज साहू उम्र 20 वर्ष व उसका पड़ोसी रंजीत जिसकी उम्र 48 वर्ष थी। दोनों ही जेसीबी ड्राइवर थे।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब 7 बजे दोनों के बीच बातचीत के दौरान विवाद हो गया। दोनों एक दूसरे को गाली-गलौज करने लगे। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मनोज अपने घर गया और वहां से हंसिया उठाकर ले आया।
उसने आव देखा न ताव रंजीत पर हसिए से वार कर दिया। सबसे पहले गले पर हंसिए से वार किया फिर कंधे में भी मार दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल होकर रंजीत नीचे जमीन पर गिर गया।
वह पूरी तरह से लहुलूहान हो गया। थोड़े देर में उसकी मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सैलरी अधिक थी तो जलता था
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि रंजीत उसका पड़ोसी था उम्र में भी वह उससे बड़ा था लेकिन उसकी तुलना में मुझे ज्यादा सैलरी मिलती थी। इससे वह जलता था।
होली पर आरोपी ने नई बाइक खरीदी थी। तब रंजीत उसकी बाइक पर थूका था। इस बात से पहले से ही आरोपी उससे नाराज था और जब बुधवार को विवाद हुआ तो गुस्से में उसने रंजीत की हत्या ही कर दी।