AMBIKAPUR NEWS. अंबिकापुर नगर निगम में लंबे इंतजार के बाद नगर निगम की कैबिनेट का फैसला हो गया है। इस फैसले के तहत 10 पार्षदों को एमआईसी (महापौर परिषद) में शामिल किया गया है। अपनी टीम की घोषणा करते हुए महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि एमआईसी में जाति, वर्ग, अनुभव और युवाओं को समान रूप से मौका दिया गया है, ताकि सभी सदस्य मिलकर जनता की सेवा कर सकें।
हालांकि, इस टीम में वरिष्ठ पार्षद और सभापति पद के दावेदार आलोक दुबे को जगह नहीं मिली। माना जा रहा है कि सभापति न बनाए जाने से नाराज आलोक दुबे ने खुद एमआईसी में शामिल होने से इनकार कर दिया था। हालांकि, महापौर मंजूषा भगत ने इस पर कहा कि आलोक दुबे वरिष्ठ नेता हैं और उनका मार्गदर्शन हमेशा उनकी टीम को मिलता रहेगा।
ये भी पढ़ेंःधमतरी में गुंडे से परेशान ग्रामीणों का टूटा सब्र का बांध, पीट पीटकर ले ली जान
नई एमआईसी टीम में चार महिलाओं को भी स्थान दिया गया है। इसमें मनीष सिंह को आवास, पर्यावरण और लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि जितेंद्र सोनी को जल प्रदाय विभाग सौंपा गया है।
ममता तिवारी को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, अनिता रविंद्र भारती को बाजार विभाग, सुशांत घोष को शिक्षा विभाग और प्रियंका गुप्ता को महिला एवं बाल कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा, विपिन पांडेय को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, रविकांत उरांव को पुनर्वास विभाग, श्वेता गुप्ता को राजस्व विभाग और विशाल गोस्वामी को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार दिया गया है।
महापौर ने भरोसा जताया कि उनकी टीम समर्पित भाव से काम करेगी और नगर के विकास में अहम भूमिका निभाएगी।