अभय तिवारी
BALODA BAZAR-BHATAPARA. जिले में होलिका दहन की रात एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। 14 मार्च की रात अर्जुनी रेल फाटक पर लगभग रात्रि 01:40 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त होती है। सूचना में पुलिस को पता चलता है कि कुछ अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा ग्राम अर्जुनी रेल फाटक पर लाइन के किनारे पड़े दो लोहे के गार्डर को उठा कर पटरी में डाल दिया गया है। लोहे के गार्डर की लंबाई 5 मीटर और चौड़ाई 3 मीटर थी। भाटापारा की तरफ़ से आने वाली मालगाड़ी नंबर बीपीएल एमपी इस लोहे के गार्डर से टकरा गई। टक्कर से इंजन के कैटल गार्ड को नुक़सान हुआ है।
कैटल गार्ड क्या होता है?
कैटल गार्ड या ‘cowcatcher’ इंजन के सामने बनी हुई धातु की संरचना होती है जिसे इस प्रकार से बनाया जाता है की इंजन के सामने आने वाली किसी भी बाधा को वह रास्ते से हटा कर इंजन एवं ट्रेन की रक्षा करता है।
आम तौर पर छोटी मोटी बाधा जैसे गिरा हुआ वृक्ष या चट्टान से आई हुई मिट्टी या किसी प्रकार के मवेशी को इंजन से दूर करने के लिए कैटल गार्ड उपयोग में आता है।
ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
ड्राइवर ने कुछ दूर से ही लोहे के गार्डर को देख लिया था जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगा कर गाड़ी को रोकने की कोशिश की, जिसकी वजह से टक्कर भीषण नहीं हो पायी और एक बड़ा हादसा टल गया। कैटल गार्ड को हल्के नुकसान के अलावा पूरी मालगाड़ी में और कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। मालगाड़ी के ड्राइवर और गार्ड भी सुरक्षित हैं।
8 आरोपी गिरफ्तार, 5 नाबालिग भी शामिल
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 5 नाबालिग बालकों सहित कुल 8 आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा नशे की हालत में भाटापारा-अम्बुजा रेलवे मार्ग पर लोहे का गर्डर डालकर रेलवे लाइन को अवरोध करना स्वीकारा गया है। 22 मार्च दिन शनिवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
ये भी पढ़ेंःआकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत 3 गंभीर, कोसगई माता मंदिर में बकरा चढ़ाने गया हुआ था परिवार
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. ईश्वर चक्रधारी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम अर्जुनी
2. लालू यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अर्जुनी
3. सुरेंद्र यादव उम्र 18 वर्ष निवासी अर्जुनी
4. अपचारी बालक कुल 5