BILASPUR NEWS. ब्याज में रकम लेना और देना आम बात हो गई है। लेकिन इस काम में कुछ गारंटी लेकर ब्याज देते है तो कुछ भरोसा करके ब्याज में रकम उधार देते हैं। अक्सर ऐसा करने वाले धोखे का शिकार भी हो जाते है। शहर में एक मामला सामने आया है जहां पर ब्याज में पैसा उधार लेकर वापस नहीं कर पाया तब बैंक में गिरवी रखे जमीन का एग्रीमेंट कर दिया। फर्जी वाड़ा कर आरोपी फरार था। पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।

बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र के विवेकानंद नगर फेस-2 मोपका का है। जहां पर रहने वाले किशन लाल बंजारे उम्र 31 वर्ष ने सरकण्डा थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि वह साहूकारी का कार्य करता है। इस कार्य का उसके पास लाइसेंस भी है।

कॉलोनी में रहने वाले भास्कर प्रसाद त्रिपाठी को पैसों की जरूरत थी तब उसने वर्ष 2023 में अलग-अलग तिथियों में कुल 15 लाख रुपये चेक के माध्यम से लिया।

जब रकम उधार लिया था तब तीन माह में वापस करने की बात कहीं थी। तीन माह का समय गुजर जाने के बाद उससे जब पैसों की मांग की गई तो उसने अपने स्वामित्व की भूमि जो उनके घर के बगल में स्थित है। उसे 19 लाख रुपये में बिक्री करने का इकरार नामा किया। लेकिन रजिस्ट्री नहीं किया। इसके बाद जब उक्त भूमि के संबंध में जानकारी ली गई तो पता चला कि भास्कर त्रिपाठी ने उस जमीन को बेचने कई लोगों से एग्रीमेंट किया है।

जबकि उसकी भूमि पहले से ही बैंक में गिरवी रखी हुई है। इसके बाद जब किशन लाल बंजारे ने पैसे वापस करने के लिए कहा तो पैसा वापस नहीं देने की बात कही।

साथ ही उन्हें धमकी देते हुए जाति सूचक अश्लील गाली गलौज भी देता है। इसकी लिखित शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।

शिकायत दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया। तब पुलिस टीम ने एसपी के मार्गदर्शन पर साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस करते हुए कोरबा पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।




































